iPhone पर किसी फ़ैमिली शेयरिंग समूह में कोई सदस्य जोड़ें
फ़ैमिली शेयरिंग की मदद से, परिवार का प्रत्येक सदस्य परिवार समूह में अपने Apple खाते का इस्तेमाल करके शामिल होता है। इस तरह, आप तस्वीर या दस्तावेज़ जैसी व्यक्तिगत जानकारी शेयर किए बिना सब्सक्रिप्शन और अन्य फ़ीचर का ऐक्सेस शेयर कर सकते हैं।
परिवार का आयोजक आसानी से परिवार के उन सदस्यों को आमंत्रित कर सकता है जिनका Apple खाता है या किसी बच्चे के लिए Apple खाता बना सकता है जिसके पास अभी तक Apple खाता नहीं है।
फ़ैमिली शेयरिंग सदस्यों के प्रकार के बारे में जानें।
Apple खाते वाला परिवार का सदस्य जोड़ें
फ़ैमिली शेयरिंग समूह का आयोजक परिवार के किसी ऐसे सदस्य को जोड़ सकता है जिसके पास अपना Apple खाता हो।
सेटिंग्ज़
> परिवार पर जाएँ, फिर ऊपरी दाएँ कोने में
पर टैप करें।
दूसरों को आमंत्रित करें पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
आप AirDrop, संदेश या मेल का इस्तेमाल करके आमंत्रण भेज सकते हैं। अगर आप परिवार के सदस्य के नज़दीक हैं, तो आप "व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करें" पर भी टैप कर सकते हैं और अपने डिवाइस पर परिवार के सदस्य से उनके Apple खाते का ईमेल पता (या फ़ोन नंबर) और पासवर्ड डालने के लिए कह सकते हैं।
आप जिन लोगों को आमंत्रित करते हैं, उन्हें आपका आमंत्रण सेटिंग्ज़ पर सबसे ऊपर, परिवार पंक्ति में दिखाई देता है। अगर उन्होंने आपका आमंत्रण स्वीकार नहीं किया है, तो आप रिमाइंडर का इस्तेमाल करके भी फ़ॉलोअप कर सकते हैं।
बच्चे के लिए Apple खाता बनाएँ
13 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, ख़ुद से Apple खाता नहीं बना सकते। (यह उम्र देश या क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होती है।) लेकिन अगर आप पारिवारिक आयोजक या अभिभावक हैं, तो आप बच्चे के लिए Apple खाता बना सकते हैं और उन्हें फ़ैमिली शेयरिंग समूह में जोड़ सकते हैं।
सेटिंग्ज़
> परिवार पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अगर आप माता-पिता या अभिभावक हैं :
पर टैप करें।
अगर आप परिवार के आयोजक हैं :
पर टैप करें, फिर बच्चे का खाता बनाएँ पर टैप करें।
नोट : अगर आपके बच्चे का Apple खाता पहले से बना हुआ है, तो "अन्य लोगों को आमंत्रित करें" पर टैप करें। वे आपका आमंत्रण स्वीकार करने के लिए, आपके डिवाइस पर अपना Apple खाता और पासवर्ड डाल सकते हैं।
बच्चे का नाम और जन्मदिन दर्ज करें। बच्चे के जन्मदिन का इस्तेमाल करके सुझाए गए कॉन्टेंट प्रतिबंध सेट किए जाते हैं जो निर्धारित करते हैं कि वे कैसा कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकें।
आप बाद में सेटिंग्ज़
> स्क्रीन टाइम में कॉन्टेंट प्रतिबंध, संचार सीमाएँ और डाउनटाइम मैनुअली सेट कर सकते हैं; अपने बच्चे के स्थान को फ़ैमिली शेयरिंग समूह के सभी सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिसमें बाद में जोड़े गए सभी नए सदस्य शामिल हैं और “ख़रीदने के लिए पूछें” का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी समय ये सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक देखें :
बच्चे का खाता बनाना पूर्ण करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
बच्चे के खाते और वह उम्र जिसमें बच्चा अपना Apple खाता बना सकता है उसके बारे में अधिक जानकारी के लिए, Apple सहायता आलेख अपने बच्चे के लिए Apple खाता बनाएँ देखें।
इमेज निर्माण फ़ीचर, लेखन टूल, और ChatGPT एक्सटेंशन के लिए डिवाइस सेटिंग्ज़ बदलने हेतु स्क्रीन टाइम में Apple Intelligence फ़ीचर का ऐक्सेस ब्लॉक करें देखें।
अगर आप किसी मौजूदा फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल होना चाहते हैं, तो आयोजक से आपको जोड़ने के लिए कहें। आप एक समय में केवल एक फ़ैमिली शेयरिंग समूह के सदस्य हो सकते हैं। अगर आप किसी अन्य समूह में शामिल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना वर्तमान समूह छोड़ें। कोई फ़ैमिली शेयरिंग समूह छोड़ें देखें।