iCloud का इस्तेमाल करके, अपनी तस्वीरों का बैकअप लें और उन्हें सिंक करें
आप iCloud में अपनी तस्वीरें और वीडियो सुरक्षित रूप से संग्रहित रखने के लिए, iCloud तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने सभी डिवाइस पर iCloud तस्वीर चालू करते हैं, तो आप किसी भी डिवाइस पर iPhone पर ली गई तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं। आप iCloud तस्वीरें और वीडियो वेब ब्राउज़र में भी ऐक्सेस कर सकते हैं।
iCloud तस्वीर चालू होने पर, आपके द्वारा ली गई तस्वीरें और वीडियो ऑटोमैटिकली अपलोड हो जाते हैं और फ़ुल रिज़ोल्यूशन पर उनके मूल फ़ॉर्मैट में संग्रहित हो जाते हैं। किसी डिवाइस पर आपके तस्वीर संग्रह में किए गए कोई भी बदलाव, आपके अन्य डिवाइस पर भी दिखाई देते हैं।
नोट : सुनिश्चित करें कि आपने अपने सभी डिवाइस पर समान Apple खाते में साइन इन किया है और आपके डिवाइस इन न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा करते हैं : iOS 8.3, iPadOS 13.1, macOS 10.10.3 या बाद का संस्करण या Windows 7.x या बाद के संस्करण के लिए iCloud वाला Windows डिवाइस।
अधिक जानने के लिए, अपने सभी डिवाइस पर iCloud तस्वीर सेटअप करना देखें।
iCloud तस्वीर चालू करें
सेटिंग्ज़
> [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ।
तस्वीर पर टैप करें, फिर “यह iPhone सिंक करें” चालू करें।
iCloud आपके द्वारा ली गई प्रत्येक तस्वीर और वीडियो को iCloud पर ऑटोमैटिकली अपलोड करता है, ताकि आपकी तस्वीरों का बैकअप लिया जाए और वे सिंक में रहें। साथ ही, आप अपनी लाइब्रेरी को किसी भी डिवाइस से, कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं।
जाँचें कि आपकी तस्वीरों का iCloud में बैकअप लिया गया है या नहीं
आप देख सकते हैं कि iCloud तस्वीर आपकी तस्वीरों को iCloud में सिंक कर रहा है, ताकि आपके iPhone को कुछ होने पर आपके पास उन तस्वीरों की कॉपी रहे।
अपने iPhone पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में, आप अपने सिंकिंग स्टेटस का प्रीव्यू देख सकते हैं। आपको निम्नलिखित में से कोई एक दिख सकता है :
पीला बैज : iCloud सिंकिंग को पॉज़ कर दिया गया है। विवरण देखने के लिए अपने खाते के आइकॉन पर टैप करें।
पीला चेतावनी आइकॉन : आपका iCloud स्टोरेज लगभग भर गया है। विवरण देखने के लिए अपने खाते के आइकॉन पर टैप करें।
लाल विस्मयाधिबोधक चिह्न : आपका iCloud स्टोरेज पूरा भरा है। स्पेस बचाएँ या iCloud स्टोरेज प्राप्त करें देखें।
नीला बैज : आपके पास किसी शेयर की गई लाइब्रेरी या शेयर किए गए ऐल्बम से सूचनाएँ हैं। विवरण देखने के लिए अपने खाते के आइकॉन पर टैप करें।
आपके खाता आइकॉन के चारों ओर आंशिक रूप से भरा नीला वृत्त : तस्वीर सक्रिय रूप से iCloud पर अपलोड हो रही हैं। विवरण देखने के लिए अपने खाते के आइकॉन पर टैप करें।
आपके खाता आइकॉन के चारों ओर आंशिक रूप से भरी धूसर बाह्यरेखा : अपलोड पॉज़ किए गए हैं। विवरण देखने के लिए अपने खाते के आइकॉन पर टैप करें।
अधिक विवरण देखने के लिए अपने खाते पर टैप करें। वह तिथि जब पिछली बार आपका iPhone, iCloud के साथ सिंक हुआ था, खाता प्रोफ़ाइल के नीचे दिखाई देती है।
अपने iPhone पर स्पेस बचाएँ
iCloud तस्वीर आपको अपने iPhone पर स्टोरेज स्पेस का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ पाने में सहायता कर सकता है। “iPhone स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ करें” चालू होने पर, सभी पूर्ण रिज़ोल्यूशन वाली तस्वीरें और वीडियो iCloud में उनके मूल फ़ॉर्मैट में संग्रहित किए जाते हैं। साथ ही, आपके iPhone पर स्टोरेज-सेविंग संस्करण रखे जाते हैं। “iPhone स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ करें” डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है।
इसे बंद करने के लिए, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ। तस्वीर पर टैप करें, फिर “डाउनलोड करें और मूल कॉपी बनाए रखें” पर टैप करें।
iCloud स्टोरेज प्राप्त करें
अगर अपलोड की गई तस्वीरें और वीडियो आपके स्टोरेज प्लान से ज़्यादा हो जाते हैं, तो आप अधिक स्टोरेज और अतिरिक्त फ़ीचर्स के लिए iCloud+ में अपग्रेड कर सकते हैं। iCloud+ को सब्सक्राइब करें देखें।