iPhone पर अनचाहे कॉल ब्लॉक करें या उनसे बचें
आप कॉलर की पहचान करके, विशिष्ट लोगों को ब्लॉक करके और अज्ञात और स्पैम कॉलर सीधे वॉइसमेल पर भेजकर, अनचाहे कॉल से बच सकते हैं।
कॉल पहचान को चालू करें
iPhone, Apple Business Connect, समर्थित कैरियर और समर्थित कॉल पहचान ऐप्स की जानकारी का इस्तेमाल करके, इनकमिंग कॉल की पहचान करने में मदद कर सकता है।
सेटिंग्ज़
> ऐप्स > फ़ोन पर जाएँ।
कॉल ब्लॉकिंग और पहचान पर टैप करें, फिर निम्नलिखित से एक या अधिक को चालू करें :
व्यवसाय कॉल पहचान : कॉलर की जानकारी, Apple Business Connect या आपके कैरियर द्वारा पहचानी जाती है।
जंक कॉलर मौन करें : आपके कैरियर द्वारा संभावित स्पैम या धोखाधड़ी के रूप में पहचाने गए कॉल मौन कर दिए जाते हैं और ऑटोमैटिकली वॉइसमेल पर भेज दिए जाते हैं।
कॉल पहचान ऐप्स : कॉलर की जानकारी की पहचान समर्थित कॉलर ID ऐप्स द्वारा की जाती है।
विशिष्ट लोगों के वॉइस कॉल, FaceTime कॉल और संदेश ब्लॉक करें
अपने iPhone पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
पसंदीदा, हालिया या वॉइसमेल पर टैप करें।
जिस नंबर या संपर्क को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके आगे
पर टैप करें, नीचे स्क्रोल करें, फिर “कॉलर ब्लॉक करें” पर टैप करें।
किसी ब्लॉक किए गए संपर्क को अनब्लॉक करें
सेटिंग्ज़
> ऐप्स > फ़ोन पर जाएँ।
ब्लॉक किए गए संपर्क पर टैप करें, फिर संपादित करें पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर अनब्लॉक करें पर टैप करें।
अज्ञात और स्पैम कॉलर वॉइसमेल पर भेजें
सेटिंग्ज़ > ऐप्स > फ़ोन पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से किसी एक पर टैप करें :
अज्ञात कॉलर मौन करें : आपको अपने संपर्क में मौजूद लोगों के कॉल, हालिया आउटगोइंग कॉल और Siri सुझावों के लिए सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।
कॉल ब्लॉक करना और पहचानना : संभावित स्पैम या धोखाधड़ी के रूप में आपके कैरियर द्वारा पहचानी गई कॉल मौन करने के लिए, जंक कॉलर मौन करें (कुछ कैरियर पर उपलब्ध) को चालू करें।