iPhone पर पॉडकास्ट ट्रांसक्रिप्ट देखें
पॉडकास्ट ऐप में, आप एपिसोड की ट्रांसक्रिप्ट देख और खोज सकते हैं।

एपिसोड ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध होने पर, आप उसे पढ़ सकते हैं।
अपने iPhone पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
कोई एपिसोड चलाते समय :
पर टैप करें। (आपको “अभी चल रहा है” खोलने के लिए, स्क्रीन के सबसे नीचे मौजूद प्लेयर पर टैप करना पड़ सकता है।)
एपिसोड की जानकारी देखते समय : ट्रांसक्रिप्ट अनुभाग पर नीचे को स्क्रोल करें। आप
पर भी टैप कर सकते हैं, फिर ट्रांसक्रिप्ट देखें पर टैप करें।
आगामी अनुभाग से :
पर टैप करें, फिर ट्रांसक्रिप्ट देखें पर टैप करें।
आप किसी एपिसोड को चलाते हुए इसे पढ़ सकते हैं। किसी शब्द पर टैप करके, एपिसोड पर उस जगह पर जाएँ। कोई ख़ास शब्द या वाक्यांश ढूँढने के लिए, पर टैप करें।
नोट : ट्रांसक्रिप्ट की उपलब्धता भाषा और देश या क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। Apple सहायता आलेख iPhone और iPad पर Apple Podcasts में कार्यक्रम फ़ॉलो करें और चलाएँ देखें।