iPhone पर तस्वीर देखें, शेयर करें और प्रिंट करें
आपके तस्वीर ऐप में iPhone कैमरे से लिए गए सभी तस्वीर और वीडियो सहेजे जाते हैं। iCloud तस्वीर चालू होने पर, सभी नई तस्वीरें और वीडियो ऑटोमैटिकली अपलोड हो जाते हैं और iCloud तस्वीर (iOS 8.1, iPadOS 13 या बाद के संस्करण के साथ) से सेटअप किए गए आपके सभी डिवाइस पर तस्वीर में उपलब्ध होते हैं।
नोट : अगर सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा में स्थान सेवाएँ चालू हैं, तो तस्वीर और वीडियो को स्थान डेटा के साथ टैग किया जाता है जिसका इस्तेमाल ऐप्स और तस्वीर-शेयरिंग वेबसाइट द्वारा किया जा सकता है। अपने स्थान की जानकारी शेयर करने को नियंत्रित करें देखें।
अपनी तस्वीरें देखें
अपने iPhone का कैमरा
खोलें।
निचले-बाएँ कोने में थंबनेल इमेज पर टैप करें।
हाल ही में ली गई आपकी तस्वीरें देखने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें।
नियंत्रण दिखाने या छिपाने के लिए स्क्रीन पर टैप करें।
तस्वीर ऐप में सहेजी गई अपनी सभी तस्वीर और वीडियो देखने के लिए “सभी तस्वीर” पर टैप करें।
अपनी तस्वीरें शेयर करें और प्रिंट करें
अपने iPhone पर कोई तस्वीर देखते समय,
पर टैप करें।
अपनी तस्वीर शेयर करने के लिए, AirDrop, मेल या संदेश जैसे विकल्प चुनें।
अपनी तस्वीर प्रिंट करनी है, तो क्रियाओं की सूची से प्रिंट चुनने के लिए ऊपर स्वाइप करें।
नज़दीकी Apple डिवाइस पर आइटम भेजने के लिए, AirDrop का इस्तेमाल करें देखें।
Apple सहायता आलेख अपने iPhone या iPad से प्रिंट करने के लिए AirPrint का इस्तेमाल करें देखें।
तस्वीर अपलोड करें और उन्हें सभी डिवाइस पर अपडेट रखें
अपने iPhone से iCloud पर तस्वीर और वीडियो अपलोड करने के लिए iCloud तस्वीर का इस्तेमाल करें, फिर उन्हें अन्य डिवाइस पर ऐक्सेस करें, जहाँ आपने उसी Apple खाते में साइन इन किया हुआ है। अगर आप अपनी तस्वीरें कई डिवाइस पर अपडेट रखना चाहते हैं या अपने iPhone पर जगह बचाना चाहते हैं, तो iCloud तस्वीर उपयोगी है। iCloud तस्वीर चालू करने के लिए, सेटिंग्ज़ > ऐप्स > तस्वीर पर जाएँ, फिर “iCloud तस्वीर” चालू करें।