iPhone पर फ़िटनेस में अपनी ऐक्टिविटी शेयर करें
आप अपनी ऐक्टिविटी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करके अपने फ़िटनेस रूटीन को ट्रैक पर रख सकते हैं। साथ ही, आप इसे ट्रेनर या कोच के साथ भी शेयर कर सकते हैं। जब अन्य लोग अपने गोल पूरे करते हैं, वर्कआउट समाप्त करते हैं और उपलब्धियाँ प्राप्त करते हैं, तो आप हाईलाइट देख सकते हैं और सूचनाएँ पा सकते हैं।
कोई दोस्त जोड़ें या हटाएँ
अपने iPhone पर फ़िटनेस ऐप
पर जाएँ।
शेयरिंग पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर दोस्त को आमंत्रित करें पर टैप करें।
नोट : अगर आप पहली बार शेयर कर रहे हैं, तो शेयरिंग पर टैप करें, फिर किसी दोस्त को आमंत्रित करें पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
अपने संपर्कों में से कोई दोस्त जोड़ें : किसी संपर्क का नाम दर्ज करें, फिर नाम पर टैप करें।
आप संपर्क चुनने के लिए
पर भी टैप कर सकते हैं।
किसी दोस्त का फ़ोन नंबर जोड़ें : फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर वापस जाएँ पर टैप करें।
किसी दोस्त का ईमेल पता जोड़ें : ईमेल पता दर्ज करें, फिर वापस जाएँ पर टैप करें।
भेजें पर टैप करें।
अगर किसी दोस्त ने आमंत्रण स्वीकार नहीं किया है, तो शेयरिंग स्क्रीन के आमंत्रित क्षेत्र में उनके नाम पर टैप करें, उसके बाद फिर से आमंत्रित करें पर टैप करें।
अगर आप अपने द्वारा भेजा गया आमंत्रण रद्द करना चाहते हैं, तो दोस्त के नाम के आगे बाईं ओर स्वाइप करें, फिर डिलीट करें पर टैप करें।
किसी दोस्त को हटाने के लिए, उस दोस्त पर टैप करें जिसके साथ आप शेयर कर रहे हैं, पर टैप करें, फिर दोस्त हटाएँ पर टैप करें।
अपने दोस्तों की ऐक्टिविटी देखें

आप अपने दोस्तों की ऐक्टिविटी के हाईलाइट देख सकते हैं—जैसे उनके द्वारा पूरे किए गए वर्कआउट या उनके द्वारा प्राप्त किए गए गोल। आप अपने दोस्तों की पिछले 7 दिनों की ऐक्टिविटी रिंग और उनके द्वारा पूरी की गई ऐक्टिविटी का सारांश भी देख सकते हैं।
अपने iPhone पर फ़िटनेस ऐप
पर जाएँ।
शेयरिंग पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
हाईलाइट देखें : यह देखने के लिए हाईलाइट के नीचे बाएँ या दाएँ स्वाइप करें कि आपके सभी दोस्त कैसा कर रहे हैं।
किसी दोस्त की ऐक्टिविटी देखें : ऐक्टिविटी रिंग के नीचे किसी दोस्त के नाम पर टैप करके पिछले 7 दिनों की उनकी ऐक्टिविटी रिंग का सारांश देखें। साथ ही, हालिया पूरी की गई ऐक्टिविटी जैसे वर्कआउट और ध्यान देखें।
अपनी दोस्त सेटिंग्ज़ बदलें
आप आसानी से दोस्त सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट कर सकते हैं।
अपने iPhone पर फ़िटनेस ऐप
पर जाएँ।
शेयरिंग पर टैप करें, फिर दोस्त पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
दोस्त का संपर्क कार्ड देखें : संपर्क देखें पर टैप करें।
दोस्त के लिए सूचनाएँ म्यूट करें : सूचनाएँ म्यूट करें पर टैप करें।
किसी दोस्त के साथ अपनी ऐक्टिविटी प्रगति छिपाएँ : मेरी ऐक्टिविटी छिपाएँ पर टैप करें।
अपनी ऐक्टिविटी को किसी दोस्त के साथ शेयर करना रोकें : दोस्त हटाएँ पर टैप करें।