iPhone पर News में क्रॉसवर्ड और क्रॉसवर्ड मिनी पहेलियाँ हल करें
Apple News+ सब्सक्राइबर्स को हर दिन एक नई क्रॉसवर्ड और क्रॉसवर्ड मिनी पहेली देता है। क्रॉसवर्ड पहेलियाँ आसान स्तर से शुरू होती हैं, लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह बीतता है, वे चुनौतीपूर्ण होती जाती हैं। अगर आपको कोई ऐसी पहेली चाहिए जिसे आप कुछ ही समय में हल कर सकें, तो हमेशा आसान क्रॉसवर्ड मिनी पहेली आज़माएँ।
आप क्रॉसवर्ड और क्रॉसवर्ड मिनी पहेलियाँ कई तरीक़ों से नैविगेट और हल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप प्रचलित ग्रिड दृश्य में पहेलियाँ प्रदर्शित कर सकते हैं या इसके बजाय, किसी सूची में सुराग़ और उत्तर दिखाने का फ़ैसला कर सकते हैं। आप शब्द चुनने के लिए वर्गों पर टैप कर सकते हैं या कीबोर्ड छिपा सकते हैं और सूची से सुराग़ चुन सकते हैं।
आपको सभी पहेलियाँ एक बार में हल करने की ज़रूरत नहीं है। आप किसी भी समय वापस आ सकते हैं। आपके चले जाने पर, टाइमर पॉज़ हो जाता है।
नोट : Apple News, Apple News+ और पहेलियाँ सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं। iOS और iPadOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।
ग्रिड दृश्य में हल करें
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पहेली के नीचे सुराग़ दिखाने के लिए किसी वर्ग पर टैप करें, फिर उत्तर दर्ज करने के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल करें। टाइप करने पर आप दूसरे वर्ग पर मूव हो जाते हैं। आप पिछले या अगले सुराग़ पर जाने के लिए, सुराग़ के बग़ल में < या > पर भी टैप कर सकते हैं।
कीबोर्ड दिखाते हुए, चुने हुए वर्ग पर फिर से टैप करके या सुराग़ पर टैप करके, नीचे की ओर स्विच करें या इसके विपरीत।
कीबोर्ड को छिपाने और सभी सुराग़ों की स्क्रोल करने योग्य सूची दिखाने के लिए,
पर टैप करें। कीबोर्ड दिखाने के लिए किसी सुराग़ पर टैप करें और ग्रिड में संबंधित उत्तर चुनें।

सूची दृश्य में हल करें
आप प्रचलित ग्रिड के बजाय, सूची में सुराग़ और उत्तर दिखा सकते हैं।
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पर टैप करें।
सुराग़ों के क्रॉसिंग सेट पर स्विच करने के लिए, कहीं भी या नीचे की ओर टैप करें।
ग्रिड दृश्य पर वापस जाने के लिए, पर टैप करें।

संकेत और उत्तर पाएँ
अगर आप अपने दर्ज किए गए किसी उत्तर के बारे में अनिश्चित हैं, तो कुछ सहायता पा सकते हैं।
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
ग़लत उत्तर चिह्नित करें : ऑटोचेक, वर्ग जाँचें, शब्द जाँचें या पहली जाँचें पर टैप करें।
उत्तर दिखाएँ : दिखाएँ पर टैप करें, फिर सही उत्तर प्रदर्शित करने के लिए वर्ग, शब्द या पहेली पर टैप करें।
नोट : जब आप सभी पहेलियाँ या किसी पहेली के हिस्से को उजागर करते हैं, तो उसे आपके स्कोरबोर्ड के आँकड़ों या स्ट्रीक के हिस्से के रूप में नहीं गिना जाता है।
कुछ पहेलियों में सुराग़ होते हैं जो अन्य सुराग़ों के बारे में जानकारी देते हैं। आप ये कनेक्शन चिह्नांकित कर सकते हैं। पर टैप करें, फिर लिंक किए गए सुराग़ चिह्नांकित करें पर टैप करें।
हमेशा ऑटोचेक का इस्तेमाल करें
जब आप किसी पहेली में ऑटोचेक चालू करते हैं, तो यह केवल उस पहेली के लिए चालू रहता है। अगर आप ऑटोचेक को हमेशा चालू रखना चाहते हैं, तो इन चरणों का पालन करें :
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पर टैप करें, सेटिंग्ज़ चुनें, फिर “हमेशा ऑटोचेक करें” चालू करें।
पर टैप करें, फिर ऑटोचेक चुनें।
ऑटोचेक उस प्रकार की सभी पहेलियों के लिए तब तक चालू रहता है, जब तक आप उसे बंद नहीं कर देते।
अपनी पहेली रीस्टार्ट करें
अगर आप एक नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो किसी पहेली के उत्तरों को साफ़ कर सकते हैं और टाइमर को रीसेट कर सकते हैं।
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पर टैप करें।
पहेली साफ़ करें पर टैप करें।
यह बदलें कि आप पहली में कैसे मूव करते हैं
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पर टैप करें, फिर निम्नलिखित सेटिंग्ज़ में से कोई एक सेटिंग बदलें :
भरे हुए वर्ग छोड़ें : डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई अक्षर दर्ज करने के बाद, पहेली में अगला ख़ाली वर्ग चुन लिया जाता है। दाईं ओर के वर्ग या नीचे के वर्ग को चुनने के लिए इस सेटिंग को बंद करें, चाहे वह भरा हो या नहीं।
शब्द के अंत में : पूर्ण होने पर आगे बढ़ें, हमेशा आगे बढ़ें या आगे न बढ़ें चुनें।

टाइमर दिखाएँ या छिपाएँ
आप पहेली के ऊपर दिखने वाले टाइमर को छिपा या दिखा सकते हैं।
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर टाइमर दिखाएँ या टाइमर छिपाएँ पर टैप करें।
अपनी पहेली शेयर करें
अपने iPhone पर News ऐप
पर जाएँ।
कोई क्रॉसवर्ड या क्रॉसवर्ड मिनी पहेली खोलें।
पर टैप करें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
संदेश, मेल या कोई अन्य शेयरिंग विकल्प चुनें।