iPhone पर स्टोरेज प्रबंधित करें
iPhone पर, आप यह जाँच कर सकते हैं कि कितनी स्टोरेज जगह उपलब्ध है और जिन आइटम की आपको अब ज़रूरत नहीं है, उन्हें हटाकर उपलब्ध जगह बढ़ा सकते हैं।
अपने iPhone पर स्टोरेज की जाँच करें
सेटिंग्ज़ > सामान्य > iPhone स्टोरेज पर जाएँ।
उपलब्ध स्टोरेज स्क्रीन के शीर्ष पर दिखाया गया है।
ऐप्स और डेटा हटाएँ
जब आपका स्टोरेज कम हो जाए, तो आप iPhone पर अप्रयुक्त ऐप्स ऑटोमैटिकली हटा सकते हैं।
सेटिंग्ज़
> सामान्य > iPhone स्टोरेज पर जाएँ।
अप्रयुक्त ऐप्स ऑफ़लोड करें के आगे सक्षम करें पर टैप करें।
अप्रयुक्त ऐप्स iCloud Drive में मूव हो जाते हैं। आप इन्हें iCloud Drive में फ़ाइल ऐप में पा सकते हैं।
आप कई ऐप्स मैनुअली हटा भी सकते हैं और अगर आपका मन बदल जाए, तो उन्हें फिर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऐप्स हटाएँ या डिलीट करें देखें।
अगर आपके iPhone पर ऐसे दस्तावेज़ और डेटा हैं जिनकी अब आपको ज़रूरत नहीं है, तो आप उन्हें फ़ाइल ऐप में ढूँढ सकते और डिलीट कर सकते हैं। कोई फ़ाइल डिलीट करें देखें।
आप TV ऐप में डाउनलोड किए गए आइटम की समीक्षा भी कर सकते हैं और पहले से देखे गए आइटम हटा सकते हैं। Apple TV ऐप में अपनी लाइब्रेरी प्रबंधित करें देखें।
चयनित फ़ाइलें बनाए रखें
अगर आपने ऐसी फ़ाइलें डाउनलोड की हैं, जिन्हें आप हमेशा अपने iPhone पर ऐक्सेस करते रहना चाहते हैं, तो यह पक्का कर सकते हैं कि उन्हें हटाया न गया हो। चयनित फ़ाइलें डाउनलोड रखें देखें।