iPhone पर कंट्रोल सेंटर इस्तेमाल और कस्टमाइज़ करें
iPhone पर कंट्रोल सेंटर आपको उपयोगी कंट्रोल का तुरंत ऐक्सेस देता है। जिसमें विमान मोड, डू नॉट डिस्टर्ब, टॉर्च, वॉल्यूम, स्क्रीन ब्राइटनेस वगैरह शामिल हैं।
कंट्रोल सेंटर खोलें
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
Face ID वाले iPhone पर : स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से नीचे की ओर स्वाइप करें। अगर आप नीचे की ओर स्वाइप करना जारी रखते हैं, तो आपको कंट्रोल के अधिक समूह दिखाई देते हैं।
होम बटन वाले iPhone पर : नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
आप स्क्रीन के दाएँ कोने पर मौजूद आइकॉन पर स्वाइप करके, सीधे कंट्रोल के विशेष समूहों पर जा सकते हैं। पहले समूह पर वापस जाने के लिए, आइकॉन से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
कंट्रोल सेंटर बंद करने के लिए, स्क्रीन के सबसे नीचे वाले हिस्से पर बीच में से ऊपर की ओर (Face ID वाले iPhone पर) स्वाइप करें या होम बटन दबाएँ।
कंट्रोल सेंटर में जाकर अधिक कंट्रोल ऐक्सेस करें
कई कंट्रोल अतिरिक्त विकल्प प्रदान करते हैं। उपलब्ध विकल्प देखने के लिए, कंट्रोल को टच और होल्ड करें। उदाहरण के लिए, आप कंट्रोल सेंटर में निम्नलिखित काम कर सकते हैं :
कंट्रोल के ऊपरी-बाएँ समूह को टच और होल्ड करें, फिर AirDrop विकल्प खोलने के लिए,
पर टैप करें।
सेल्फ़ी लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने या तस्वीर खींचने के लिए,
को टच और होल्ड करें।
जब तक आपको वाइब्रेशन महसूस न हो, स्क्रीन के शीर्ष दाईं ओर
पर टच और होल्ड करें (कंट्रोल सेंटर खुला होना चाहिए)। फिर iPhone बंद करने के लिए स्लाइडर ड्रैग करें।
कंट्रोल कस्टमाइज़ करें
आप कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल दोबारा व्यवस्थित कर सकते हैं, जोड़ और हटा सकते हैं।
कंट्रोल संपादित करना शुरू करने के लिए, कंट्रोल सेंटर के शीर्ष पर बाईं ओर
पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
कंट्रोल दोबारा व्यवस्थित करें : कंट्रोल को दूसरे स्थान पर ड्रैग करें।
एक कंट्रोल या कई कंट्रोल हटाएँ : कंट्रोल के शीर्ष पर बाईं ओर मौजूद
पर टैप करें।
कंट्रोल का आकार बदलें : कंट्रोल के नीचे दाईं ओर मौजूद हैंडल को ड्रैग करें।
अधिक कंट्रोल जोड़ें : कंट्रोल गैलरी खोलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे कंट्रोल जोड़ें पर टैप करें, फिर कंट्रोल सेंटर में जोड़ने के लिए किसी कंट्रोल पर टैप करें।
कस्टमाइज़ कर लेने के बाद, स्क्रीन के नीचे मध्य भाग से ऊपर की ओर स्वाइप करके कंट्रोल सेंटर बंद करें।
कंट्रोल का कस्टम समूह जोड़ें
आप कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल का एक नया समूह जोड़ सकते हैं।
स्क्रीन के शीर्ष पर बाईं ओर मौजूद,
पर टैप करें।
स्क्रीन के दाएँ कोने पर सबसे नीचे मौजूद आइकॉन (छोटा वृत्त) पर टैप करें।
कंट्रोल गैलरी खोलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे “कंट्रोल जोड़ें” पर टैप करें।
कंट्रोल गैलरी में किसी कंट्रोल पर टैप करके उसे समूह में जोड़ें।
कंट्रोल के नए समूह और कस्टमाइज़ करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
कंट्रोल दोबारा व्यवस्थित करें : कंट्रोल को दूसरे स्थान पर ड्रैग करें।
एक कंट्रोल या कई कंट्रोल हटाएँ : कंट्रोल के शीर्ष पर बाईं ओर मौजूद
पर टैप करें।
कंट्रोल का आकार बदलें : कंट्रोल के नीचे दाईं ओर मौजूद हैंडल को ड्रैग करें।
अधिक कंट्रोल जोड़ें : कंट्रोल गैलरी खोलने के लिए, कंट्रोल सेंटर के नीचे “कंट्रोल जोड़ें” पर टैप करें, फिर समूह में जोड़ने के लिए अन्य कंट्रोल पर टैप करें।
कस्टमाइज़ कर लेने के बाद, स्क्रीन के नीचे मध्य भाग से ऊपर की ओर स्वाइप करके कंट्रोल सेंटर बंद करें।
अस्थायी रूप से वाई-फ़ाई से डिस्कनेक्ट करें
कंट्रोल सेंटर में, पर टैप करें; फिर से कनेक्ट करने के लिए, इस पर दोबारा टैप करें।
कनेक्टेड वाई-फ़ाई नेटवर्क का नाम देखने के लिए, को टच और होल्ड करें।
जब आप किसी नेटवर्क से डिस्कनेक्ट करते हैं, तो वाई-फाई बंद नहीं होता है, AirPlay और AirDrop फिर भी काम करते हैं और जब आप स्थान बदलते हैं या iPhone को रीस्टार्ट करते हैं, तो iPhone ज्ञात नेटवर्क से जुड़ता है। वाई-फ़ाई बंद करने के लिए, सेटिंग्ज़ > वाई-फ़ाई पर जाएँ। (कंट्रोल सेंटर में वाई-फ़ाई फिर से चालू करने के लिए,
पर टैप करें।) विमान मोड में रहते हुए कंट्रोल सेंटर में वाई-फ़ाई चालू या बंद करने के बारे में जानकारी के लिए, यात्रा के लिए iPhone सेटिंग्ज़ चुनें देखें।
Bluetooth डिवाइस से अस्थायी रूप से डिस्कनेक्ट करें
कंट्रोल सेंटर में, पर टैप करें; कनेक्शन को अनुमति देने के लिए, बटन पर दोबारा टैप करें।
जब आप डिवाइस से डिस्कनेक्ट करते हैं, तो Bluetooth® बंद नहीं होता है, स्थान सटीकता और अन्य सेवाएँ फिर भी सक्षम रहती हैं। Bluetooth को बंद करने के लिए, सेटिंग्ज़ > Bluetooth पर जाएँ, फिर Bluetooth बंद करें। कंट्रोल सेंटर में Bluetooth फिर से चालू करने के लिए,
पर टैप करें। विमान मोड में रहते हुए कंट्रोल सेंटर में Bluetooth चालू या बंद करने के बारे में जानकारी के लिए, यात्रा के लिए iPhone सेटिंग्ज़ चुनें देखें।
ऐप्स में कंट्रोल सेंटर का ऐक्सेस बंद करें
सेटिंग्ज़ > कंट्रोल सेंटर पर जाएँ, फिर “ऐप्स के भीतर ऐक्सेस” बंद करें।