iOS 18
iPhone पर सेटिंग्ज़ ढूँढें
सेटिंग्ज़ ऐप में, आप वे iPhone सेटिंग्ज़ खोज सकते हैं जिन्हें आप बदलना चाहते हैं, जैसे कि आपका पासकोड, सूचना ध्वनियाँ वगैरह।
होम स्क्रीन पर (या ऐप लाइब्रेरी में) मौजूद सेटिंग्ज़ पर टैप करें
खोज फ़ील्ड दिखाने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करें, खोज फ़ील्ड पर टैप करें, कोई शब्द दर्ज करें, उदाहरण के लिए, “वॉल्यूम”। इसके बाद, सेटिंग पर टैप करें।
नुस्ख़ा : आप होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन से भी सेटिंग्ज़ खोज सकते हैं।