iPhone पर तस्वीर या वीडियो में मौजूद सामग्री के साथ इंटरैक्ट करने के लिए लाइव टेक्स्ट का इस्तेमाल करें
लाइव टेक्स्ट आपकी तस्वीर, वीडियो और आपको ऑनलाइन मिलने वाली इमेज पर मौजूद टेक्स्ट पहचान सकता है। आप अलग- अलग तरह से टेक्स्ट के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। आप टेक्स्ट को कॉपी करने, शेयर करने या अनुवाद करने के लिए टेक्स्ट चुन सकते हैं, या आप फ़ोन कॉल करने, वेबसाइट खोलने या मुद्राएँ कनवर्ट करने जैसे कामों के लिए त्वरित क्रियाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाइव टेक्स्ट समर्थित मॉडल पर उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल तस्वीर, Safari, कैमरा, क्विक लुक जैसे और भी ऐप्स में किया जा सकता है।
लाइव टेक्स्ट चालू करें
लाइव टेक्स्ट शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि यह सभी समर्थित भाषाओं के लिए चालू है।
सेटिंग्ज़
> सामान्य > भाषा और क्षेत्र पर जाएँ।
लाइव टेक्स्ट (हरा चालू है) चालू करें।
तस्वीर या वीडियो में टेक्स्ट को कॉपी करें, अनुवाद करें और ढूँढें
टेक्स्ट वाली तस्वीर खोलें या वीडियो को पॉज़ करें।
पर टैप करें, फिर चयनित टेक्स्ट को टच करके दबाए रखें।
विशिष्ट टेक्स्ट चुनने के लिए उस पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
टेक्स्ट कॉपी करें : टेक्स्ट को किसी अन्य ऐप में पेस्ट करने के लिए कॉपी करें जैसे नोट्स या संदेश।
सभी चुनें : फ़्रेम में मौजूद सभी टेक्स्ट चुनें।
लुकअप : व्यक्तिगत वेब सुझाव दिखाएँ।
अनुवाद करें : टेक्स्ट का अनुवाद करें।
वेब पर खोजें : वेब पर चयनित टेक्स्ट ढूँढें।
शेयर करें : AirDrop, संदेश, मेल या अन्य उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल करके टेक्स्ट शेयर करें।
तस्वीर या वीडियो पर लौटने के लिए
पर टैप करें।
तस्वीरें या वीडियो में त्वरित क्रिया के साथ टास्क पूरे करें
तस्वीर या वीडियो के कॉन्टेंट के आधार पर, आप स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “क्विक ऐक्शन” पर टैप कर सकते हैं ताकि आप फ़ोन कॉल, दिशानिर्देश प्राप्त करना, भाषा अनुवाद करना, मुद्रा कन्वर्ट करना, आदि जैसे काम कर सकते हैं।
टेक्स्ट वाली तस्वीर खोलें या वीडियो को पॉज़ करें।
पर टैप करें।
स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “क्विक ऐक्शन” पर टैप करें।
तस्वीर या वीडियो पर लौटने के लिए
पर टैप करें।
लाइव टेक्स्ट हर क्षेत्र या भाषा में उपलब्ध नहीं है। iOS और iPadOS फ़ीचर उपलब्धता देखें।