iPhone पर नक़्शा में पैदल यात्रा या हाइक सहेजें
आप हाइकिंग, एक्सरसाइज़ मार्ग या शहर यात्रा की योजना बनाने के लिए पैदल पाथ को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रीय उद्यानों में, आप हाइक ब्राउज़ कर सकते हैं और उन्हें लंबाई, ऊँचाई और मार्ग के प्रकार के अनुसार फ़िल्टर कर सकते हैं। आप मार्ग को सहेज भी सकते हैं (आपके द्वारा जोड़े गए किसी भी नोट के साथ), ताकि ऑफ़लाइन होने पर आप उन्हें ऐक्सेस कर सकें।
नोट : उपलब्धता देश या क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
अपना स्वयं का पैदल या हाइकिंग मार्ग बनाएँ
अपने iPhone पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शे पर कोई आरंभिक बिंदु को चुनना है, तो पिन छोड़ने के लिए पैदल पहुँचने योग्य किसी भी सड़क, पाथ, ट्रेल या अन्य स्थान को टच और होल्ड करें, अधिक
पर टैप करें, फिर “कस्टम मार्ग बनाएँ” पर टैप करें।
पाथ चुनने के लिए अपने मार्ग के अन्य बिंदुओं पर टैप करें, फिर अपना मार्ग पूरा करने के लिए “आउट ऐंड बैक” या “क्लोज़ लूप” पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
प्रारंभिक बिंदु पर नैविगेट करें : दिशानिर्देश (मार्ग के आरंभ के पास उपलब्ध) पर टैप करें।
टर्न-बाय-टर्न पैदल चलने के लिए दिशानिर्देश शुरू करें : जाएँ पर टैप करें (अगर आप मार्ग के पास नहीं हैं, तो यह उपलब्ध है)।
मार्ग को बाद के लिए सहेजें : “सहेजें” पर टैप करें, मार्ग को नाम दें और नोट्स (वैकल्पिक) जोड़ें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : अगर आप इंटरनेट कनेक्शन का ऐक्सेस न होने पर भी मार्ग और आस-पास के नक़्शे ऐक्सेस करना चाहते हैं, तो पक्का करें कि “मार्ग डाउनलोड करें” चालू है।
हाइक ब्राउज़ करें और सहेजें
हाइक की खोज के लिए आपको ऑनलाइन होना होगा।

अपने iPhone पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
पक्का करें कि आप “नक़्शा एक्सप्लोर करें” में हैं, जो आपके नक़्शे के शीर्ष दाईं ओर मौजूद
द्वारा दिखाया गया है। अलग नक़्शा दृश्य पर स्विच करें देखें।
“[राष्ट्रीय उद्यान के नाम] में हाइक” खोजें, फिर खोज परिणाम पर टैप करें।
अपने विकल्पों को सीमित करने के लिए, फ़िल्टर (जैसे सभी लंबाई या सभी मार्ग प्रकार) पर टैप करें। अधिक विकल्प देखने के लिए स्वाइप करें।
हाइक खोलने के लिए टैप करें, “लाइब्रेरी में जोड़ें” पर टैप करें, हाइक को नाम दें और नोट्स जोड़ें (वैकल्पिक), फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
आप अपने हाइक को लाइब्रेरी में सहेजने के बजाय निम्नलिखित में से कोई एक काम भी कर सकते हैं :
अगर आप मार्ग के आरंभ के पास मौजूद हैं : अगर आप ट्रेलहेड तक जाना चाहते हैं, तो दिशानिर्देश पर टैप करें।
अगर आप मार्ग के पास नहीं हैं : टर्न-बाय-टर्न पैदल चलने के दिशानिर्देश शुरू करने के लिए “जाएँ” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : अगर आप इंटरनेट कनेक्शन का ऐक्सेस न होने के दौरान अपने iPhone पर मार्ग और आस-पास के नक़्शे ऐक्सेस करना चाहते हैं, तो पक्का करें कि “मार्ग डाउनलोड करें” चालू है।