
व्यक्तिगत सुरक्षा में नया क्या है
Apple ID नाम बदलाव
Apple ID को अब Apple खाता कहते हैं। यह सभी Apple सेवाओं के लिए किया गया वैश्विक अपडेट है।
व्यक्तिगत सुरक्षा यूज़र गाइड अपडेट
Apple द्वारा इस गाइड में व्यापक बदलाव किए गए हैं, जिसमें निम्नलिखित शामिल है :
नया कॉन्टेंट
AirTag शेयरिंग रोकें और खोए हुए AirTag का स्थान शेयरिंग रोकें आपको नियंत्रित करने देता है कि किसके पास आपके AirTag के स्थान का ऐक्सेस हो।
iPhone पर कॉल रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब करें समझाता है कि कैसे आप फ़ोन कॉल के दौरान कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या रोक सकते हैं।
iPhone मिररिंग प्रबंधित करें की मदद से आप देख सकते हैं कि कौन-से Mac कंप्यूटर iPhone मिररिंग के लिए सेटअप किए गए हैं, ऐक्सेस रद्द कर सकते हैं और सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट कर सकते हैं।
यदि आप नहीं चाहते कि अन्य लोग कुछ ऐप्स खोल पाएँ, तो आप ऐप्स लॉक करें या छिपाएँ का इस्तेमाल करके निश्चिंत हो सकते हैं।
स्क्रीन शेयरिंग और स्क्रीन कंट्रोल प्रबंधित करें आपको समझने में मदद करता है कि कोई व्यक्ति आपकी स्क्रीन देखते या नियंत्रित करते समय क्या करता सकता है।
सुधार
अपना Apple खाता सुरक्षित रखें में सभी ब्राउज़र पर iCloud.com से साइन आउट करने और वेब ऐक्सेस बंद करने के तरीक़े के बारे में नया कार्य शामिल है।
iPhone या Apple Watch पर आपातकालीन कॉल या टेक्स्ट करें में आपातकालीन सेवाओं के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करने के तरीक़े के बारे में नया कार्य शामिल है।
सुरक्षा जाँच में iPhone मिररिंग के बारे में नया बुलेट शामिल है।
जाँचसूची 1 : डिवाइस और खाता ऐक्सेस को सीमित करें में iPhone मिररिंग और आपका पासकोड तथा पासवर्ड बदलने के बारे में नए चरण शामिल हैं।