
Apple डिवाइस पर “आपसे शेयर किया गया” सेटिंग्ज़ को प्रबंधित करें
जब कोई व्यक्ति आपसे संगीत, Apple TV, समाचार, तस्वीर, पॉडकास्ट और Safari ऐप्स से कॉन्टेंट शेयर करता है, तो "आपसे शेयर किया गया" द्वारा आसान ऐक्सेस के लिए इसे "आपसे शेयर किया गया" सेक्शन में ऑटोमैटिकली व्यवस्थित किया जाता है। संदेश ऐप में आपसे शेयर किया गया कॉन्टेंट संगीत, Apple TV, समाचार, तस्वीर, पॉडकास्ट और Safari ऐप्स में "आपसे शेयर किया गया" सेक्शन में अपने-आप व्यवस्थित हो जाता है।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
व्यक्ति के अनुसार iPhone या iPad पर प्रबंधित करें
यदि संदेश के ज़रिये आपसे ऐसा कॉन्टेंट शेयर किया गया है जो आप नहीं चाहते हैं कि संबंधित ऐप्स में दिखाई दे, तो आप इस फ़ीचर को व्यक्ति के अनुसार बंद कर सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर संदेश
पर टैप करें, फिर उस वार्तालाप पर टैप करें जिसमें वह कॉन्टेंट है जिसे आप सभी ऐप्स पर शेयर नहीं करना चाहते हैं।
जब थ्रेड खुले तो शीर्ष पर व्यक्ति के नाम पर टैप करें।
"आपसे शेयर किया गया में दिखाएँ" को बंद करें, फिर पूर्ण पर टैप करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में संदेश में कॉन्टेंट शेयर करें
iPad यूज़र गाइड में संदेश में कॉन्टेंट शेयर करें
Mac पर व्यक्ति के अनुसार प्रबंधित करें
यदि संदेश के ज़रिये आपसे ऐसा कॉन्टेंट शेयर किया गया है जो आप नहीं चाहते हैं कि संबंधित ऐप्स में दिखाई दे, तो आप इस फ़ीचर को व्यक्ति के अनुसार बंद कर सकते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
खोलें, फिर वार्तालाप चुनें।
वार्तालाप के शीर्ष-दाएँ कोने में
पर क्लिक करें, फिर “आपसे शेयर किया गया” सेक्शन से शेयर किया गया कॉन्टेंट हटाने के लिए “आपसे शेयर किया गया में दिखाएँ” का चयन हटाएँ।
जब "आपसे शेयर किया गया" को बंद किया जाता है, तो आप इसे संबंधित ऐप में दिखाने के लिए शेयर किया गया कॉन्टेंट को अभी भी पिन कर सकते हैं।
अधिक जानने के लिए देखें :
Mac यूज़र गाइड में Mac पर संदेश में शेयर किए गए कॉन्टेंट का ट्रैक रखें
ऐप के अनुसार iPhone या iPad को प्रबंधित करें
यदि आप संगीत, Apple TV, समाचार, तस्वीर, पॉडकास्ट या Safari ऐप्स के भीतर आपसे शेयर किया गया को बंद या चालू रखना चाहते हैं, तो आप अपनी सेटिंग्ज़ को एडजस्ट कर सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर सेटिंग्ज़
> संदेश > “आपसे शेयर किया गया” पर जाएँ, फिर ऑटोमैटिक शेयरिंग को बंद करें या किसी विशिष्ट ऐप के लिए “आपसे शेयर किया गया” को बंद करें।
Mac पर ऐप के अनुसार प्रबंधित करें
यदि आप संगीत, Apple TV, समाचार, तस्वीर, पॉडकास्ट या Safari ऐप्स के भीतर आपसे शेयर किया गया को बंद या चालू रखना चाहते हैं, तो आप अपनी सेटिंग्ज़ को एडजस्ट कर सकते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
खोलें।
संदेश > सेटिंग्ज़ या प्राथमिकता चुनें।
आपसे शेयर किया गया पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
सभी ऐप्स को बंद करने के लिए : बंद करें पर क्लिक करें।
चुने गए ऐप्स को बंद करने के लिए : ऐप्स को अचयनित करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
Mac यूज़र गाइड में Mac पर संदेश में शेयर किए गए कॉन्टेंट का ट्रैक रखें