
Safari में शेयर किए गए टैब समूह प्रबंधित करें
आप टैब समूह शेयर कर सकते हैं और उन लोगों के साथ सहयोग कर सकते हैं जो iCloud का उपयोग करते हैं। शेयर किए गए टैब समूह में कुल 100 सहभागी हो सकते हैं। सहभागी टैब समूह से टैब जोड़ और हटा सकते हैं और हर कोई वास्तविक समय में अपडेट देखता है।
आप जिस किसी के साथ सहयोग करते हैं, उस प्रत्येक व्यक्ति को अपने Apple खाते में साइन इन होना चाहिए, iCloud सेटिंग्ज़ में Safari चालू होना चाहिए और द्वि आंशिक प्रमाणीकरण चालू होना चाहिए।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास प्लस बटन
चुनें।
iPhone या iPad पर Safari में शेयर किए गए टैब समूह प्रबंधित करें
यदि आपको “सहयोग करें” बदन दिखाई नहीं देता है, तो इसका अर्थ है कि आपके पास कोई भी शेयर किया गया टैब समूह नहीं है।
Safari ऐप
पर जाएँ, फिर शीर्ष-दाएँ कोने में
पर टैप करें।शेयर किया गया तब समूह पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
किसी व्यक्ति को हटाएँ : किसी के नाम पर टैप करें, फिर ऐक्सेस हटाएँ पर टैप करें।
सभी के साथ शेयरिंग रोकें : शेयरिंग रोकें पर टैप करें।
किसी को जोड़ें : ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें पर टैप करें, फिर उन्हें आमंत्रित करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में शेयर किए गए टैब समूह में लोगों को जोड़ें या उससे हटाएँ
iPad यूज़र गाइड में शेयर किए गए टैब समूह में लोगों को जोड़ें या उससे हटाएँ
Mac पर Safari में शेयर किए गए टैब समूह प्रबंधित करें
यदि आपको “सहयोग करें” बदन दिखाई नहीं देता है, तो इसका अर्थ है कि आपके पास कोई भी शेयर किया गया टैब समूह नहीं है।
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ और टूलबार में
पर क्लिक करें।शेयर किया गया तब समूह पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
किसी व्यक्ति को हटाएँ : किसी नाम पर टैप करें, फिर “ऐक्सेस हटाएँ” पर क्लिक करें।
सभी के साथ शेयरिंग रोकें : “शेयरिंग रोकें” पर क्लिक करें।
किसी को जोड़ें : ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें पर क्लिक करें, फिर उन्हें आमंत्रित करने के लिए संदेश पर क्लिक करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
Safari यूज़र गाइड में शेयर किए गए टैब समूह में लोगों को जोड़ें या उससे हटाएँ