
शेयर किए गए पासवर्ड और पासकीज़ को प्रबंधित करें
iOS 17, iPadOS 17, macOS 14 या उसके बाद के संस्करण वाले सभी डिवाइस पर पासवर्ड और पासकीज़ शेयर करने के लिए आप विश्वसनीय संपर्कों का समूह बना सकते हैं या ऐसे समूह से जुड़ सकते हैं। “शेयर किया गया पासवर्ड” समूहों में दो अलग-अलग यूज़र भूमिकाएँ होती हैं। समूह ओनर और समूह सदस्य। आप किस प्रकार का काम कर सकते हैं, प्रत्येक यूज़र भूमिका यह निर्धारित करती है।
समूह ओनर : समूह का वह सदस्य समूह ओनर होता है जिसने समूह बनाया हो। ओनर वह एकमात्रा व्यक्ति होता है जो अन्य सदस्यों को जोड़ या हटा सकता है।
समूह सदस्य : ऐसा कोई भी व्यक्ति समूह का सदस्य है जिसे ओनर से आमंत्रण प्राप्त हुआ हो और उसने उस आमंत्रण को स्वीकार किया हो। समूह के सभी सदस्य किसी भी समय पासवर्ड जोड़, देख, संपादित या डिलीट कर सकते हैं। समूह के सदस्य किसी भी समय समूह को छोड़ सकते हैं।

नोट : यदि आप उस पासवर्ड या पासकी को डिलीट करते हैं जिसे आपने समूह के साथ शेयर किया था, तो आपके पास उसे रिकवर करने के लिए 30 दिन होते हैं। यदि आप उस पासवर्ड या पासकी को डिलीट करते हैं जिसे किसी दूसरे व्यक्ति ने समूह के साथ शेयर किया था, तो उन्हें एक सूचना प्राप्त होती है जो कहती है कि उनके पास उसे रिकवर करने के लिए 30 दिन हैं। Mac की पासवर्ड यूज़र गाइड में “Mac पर हाल में डिलीट किया गया पासवर्ड या पासकी को रिकवर करें” देखें।
जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
शेयर किए गए पासवर्ड समूह में अपनी भूमिका निर्धारित करें
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 18, iPadOS 18 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप खोलें, समूह के नाम पर टैप करें, फिर देखें कि आप समूह ओनर हैं या समूह के सदस्य
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 17, iPadOS 17 या इससे पुराना संस्करण है : सेटिंग्ज़
> पासवर्ड पर जाएँ, शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, फिर यह देखें कि आप समूह ओनर हैं या सदस्य हैं।
अपने Mac पर जिसमें macOS 15 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप पर जाएँ, साइडबार में शेयर किए गए समूह पर क्लिक करें, “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर देखें कि आप समूह ओनर हैं या समूह के सदस्य।
अपने Mac पर जिसमें macOS 14 या इससे पुराना संस्करण है : Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में पासवर्ड
पर क्लिक करें। शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर देखें कि आप समूह ओनर हैं या समूह के सदस्य हैं।
आप जिस शेयर किए गए पासवर्ड समूह के ओनर हैं, उससे किसी व्यक्ति को हटाएँ
यदि आप शेयर किए गए पासवर्ड समूह से किसी दूसरे व्यक्ति को हटाते हैं, तो हो सकता है कि उस व्यक्ति के पास उन खातों और पासवर्ड का ऐक्सेस अभी भी हो जिन्हें आपने तब शेयर किया था जब वे समूह मे रहे हों। आप जिन खातों के ओनर हैं, आपको उन खातों के पासवर्ड भी बदलने चाहिए जब आप किसी व्यक्ति को हटाते हैं और चाहते हैं कि उनके पास उन खातों का ऐक्सेस न हो।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 18, iPadOS 18 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप खोलें, समूह के नाम पर टैप करें, फिर किसी सदस्य को हटाएँ
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 17, iPadOS 17 या इससे पुराना संस्करण है : सेटिंग्ज़
> पासवर्ड पर जाएँ, शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, फिर किसी समूह को हटाएँ।
अपने Mac पर जिसमें macOS 15 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप पर जाएँ, साइडबार में शेयर किए गए समूह पर क्लिक करें, “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर किसी सदस्य को हटाएँ।
अपने Mac पर जिसमें macOS 14 या इससे पुराना संस्करण है : Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में पासवर्ड
पर क्लिक करें। शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर किसी सदस्य को हटाएँ।
आप जिस शेयर किए गए पासवर्ड समूह के सदस्य हैं, उसे छोड़ें
यदि आप शेयर किए गए पासवर्ड समूह से ख़ुद को हटाते हैं, तो हो सकता है कि समूह के पिछले सदस्यों के पास उन खातों और पासवर्ड तथा पासकीज़ का ऐक्सेस अभी भी हो जिन्हें आपने तब शेयर किया था जब आप समूह मे रहे हों। आप जिन खातों के ओनर हैं, आपको उन खातों के पासवर्ड भी बदलने चाहिए जब आप समूह को छोड़ते हैं और चाहते हैं कि समूह के सदस्यों के पास अब उन खातों का ऐक्सेस न हो।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 18, iPadOS 18 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप खोलें, समूह के नाम पर टैप करें, फिर ख़ुद को हटाएँ।
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 17, iPadOS 17 या इससे पुराना संस्करण है : सेटिंग्ज़
> पासवर्ड पर जाएँ, शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, फिर ख़ुद को उस समूह से हटाएँ।
अपने Mac पर जिसमें macOS 15 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप पर जाएँ, साइडबार में शेयर किए गए समूह पर क्लिक करें, “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर ख़ुद को उसमें से हटाएँ।
अपने Mac पर जिसमें macOS 14 या इससे पुराना संस्करण है : Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में पासवर्ड
पर क्लिक करें। शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, फिर ख़ुद को उसमें से हटाएँ।
शेयर किए गए पासवर्ड समूह से पासवर्ड या पासकी को डिलीट करें
यदि आप शेयर किए गए पासवर्ड समूह से पासवर्ड या पासकीज़ को डिलीट करने का निर्णय लेते हैं, तो हो सकता है कि समूह के सदस्यों के पास उन खातों और पासवर्ड तथा पासकीज़ का ऐक्सेस अभी भी हो जिन्हें आपने समूह के साथ शेयर किया था। ऐसे खाते जिनके आप ओनर हैं, उन्हें डिलीट करने के बाद जब आपको लगे कि समूह सदस्यों के पास अब उनका ऐक्सेस न हो, तब आपको उन खातों के पासवर्ड या पासकीज़ को भी बदलना चाहिए।
नोट : यदि आप उस पासवर्ड या पासकी को डिलीट करते हैं जिसे आपने समूह के साथ शेयर किया था, तो आपके पास उसे रिकवर करने के लिए 30 दिन होते हैं। यदि आप उस पासवर्ड या पासकी को डिलीट करते हैं जिसे किसी दूसरे व्यक्ति ने समूह के साथ शेयर किया था, तो उन्हें एक सूचना प्राप्त होती है जो कहती है कि उनके पास उसे रिकवर करने के लिए 30 दिन हैं। Mac की पासवर्ड यूज़र गाइड में “Mac पर हाल में डिलीट किया गया पासवर्ड या पासकी को रिकवर करें” देखें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 18, iPadOS 18 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप खोलें, समूह के नाम पर टैप करें, फिर पासवर्ड या पासकी वाले उस खाते पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। “संपादित करें” पर टैप करें, “डिलीट करें” पर टैप करें, फिर “पासवर्ड डिलीट करें” या “पासकी डिलीट करें” पर टैप करके इसकी पुष्टि करें।
अपने iPhone या iPad पर जिसमें iOS 17, iPadOS 17 या इससे पुराना संस्करण है : सेटिंग्ज़
> पासवर्ड पर जाएँ, शेयर किया गया पासवर्ड समूह
ढूँढें, वह समूह चुनें, फिर “पासवर्ड डिलीट करें” या “पासकी डिलीट करें” पर टैप करें।
अपने Mac पर जिसमें macOS 15 या इसके बाद का संस्करण है : पासवर्ड ऐप पर जाएँ, साइडबार में शेयर किए गए समूह पर क्लिक करें, फिर पासवर्ड या पासकी वाले उस खाते पर क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। “संपादित करें” पर क्लिक करें, “पासवर्ड डिलीट करें” या “पासकी डिलीट करें” पर क्लिक करें, फिर “पासवर्ड डिलीट करें” या “पासकी डिलीट करें” पर (दोबारा) क्लिक करें।
अपने Mac पर जिसमें macOS 14 या इससे पुराना संस्करण है : Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में पासवर्ड
पर क्लिक करें, फिर पासवर्ड या पासकी वाले उस खाते के आगे के
पर क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। “पासवर्ड डिलीट करें” या “पासकी डिलीट करें” पर क्लिक करें, फिर “पासवर्ड डिलीट करें” या “पासकी डिलीट करें” पर (दोबारा) क्लिक करें।