
Apple डिवाइस पर कैलेंडर शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें
यदि आपने पहले किसी व्यक्ति को अपना कैलेंडर शेयर करने के लिए आमंत्रित किया है, तो आप कैलेंडर को संपादित करने की उनकी क्षमता को प्रबंधित कर सकते हैं या उस व्यक्ति के साथ कैलेंडर को शेयर करना रोक सकते हैं।
महत्वपूर्ण : जब आप कैलेंडर डिलीट करते हैं या उसे शेयर करना रोकते हैं, तो अन्य सहभागियों को बदलावों के बारे में सूचित किया जाता है।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास प्लस बटन चुनें।
iPhone या iPad पर कैलेंडर शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें
अपने iPhone या iPad पर कैलेंडर
पर टैप करें, फिर उस शेयर किए गए कैलेंडर के आगे
पर टैप करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
व्यक्ति पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
"संपादन की अनुमति दें" चालू या बंद करें।
"शेयरिंग रोकें" पर टैप करें।
Mac पर कैलेंडर डिलीट करें
कुछ कैलेंडर को डिलीट नहीं किया जा सकता।
आप डेलीगेशन वाले कैलेंडर डिलीट नहीं कर सकते, लेकिन आप उन्हें मुख्य कैलेंडर विंडो में दिखाना बंद कर सकते हैं। Mac पर कैलेंडर अप्रकाशित करें देखें।
यदि आप किसी विशिष्ट कैलेंडर खाते के लिए कैलेंडर डिलीट नहीं कर सकते, तो खाता प्रदाता की वेबसाइट पर कैलेंडर डिलीट करें। उदाहरण के लिए, Google कैलेंडर डिलीट करने के लिए google.com पर जाएँ।
यदि कैलेंडर खाते में केवल एक कैलेंडर है (अन्य लोगों के कैलेंडर को छोड़कर जिन्हें आप शेयर कर रहे हैं), तो आप उस आख़िरी कैलेंडर को डिलीट नहीं कर सकते।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
खोलें, फिर कैलेंडर सूची में कैलेंडर के नाम पर क्लिक करें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो दृश्य > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
“संपादित करें” > “डिलीट करें” चुनें।
अधिक जानने के लिए देखें :
कैलेंडर यूज़र गाइड में Mac पर कैलेंडर जोड़ें या डिलीट करें
Mac पर कैलेंडर से अनसब्सक्राइब करें
यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के कैलेंडर को सब्सक्राइब करना रोकना चाहते हैं, तो आप इसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
खोलें, कैलेंडर सूची में कैलेंडर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “अनसब्सक्राइब करें” चुनें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो दृश्य > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
नोट : कैलेंडर से अनसब्सक्राइब करते समय आप उसे जंक के रूप में भी रिपोर्ट कर सकते हैं। जंक सब्सक्रिप्शन को जंक के रूप में रिपोर्ट करने से उन्हें बेहतर तरीक़े से पहचाना जा सकता है।
अधिक जानने के लिए देखें :
कैलेंडर यूज़र गाइड में Mac पर कैलेंडर को सब्सक्राइब करें
Mac पर कैलेंडर अप्रकाशित करें
यदि आपकी कैलेंडर सूची में मेरे Mac पर सेक्शन है, तो आप उस सेक्शन में मौजूद कैलेंडर को उस WebDAV सर्वर पर प्रकाशित कर सकते हैं जिसका ऐक्सेस आपके पास है। अन्य लोग आपके प्रकाशित कैलेंडर को सब्सक्राइब कर सकते हैं या उसे वेब ब्राउज़र में देख सकते हैं। आप किसी भी समय कैलेंडर को अपने Mac से डिलीट किए बिना उसे प्रकाशित करना रोक सकते हैं।
नोट : अप्रकाशित कैलेंडर आपके Mac से डिलीट नहीं किए जाते।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
खोलें, फिर कैलेंडर सूची में कैलेंडर के नाम या कैलेंडर समूह पर क्लिक करें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो दृश्य > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें। प्रकाशित कैलेंडर के नाम के आगे
होता है।
“संपादित करें” > “प्रकाशित करना रोकें” चुनें।
कैलेंडर के अप्रकाशित किए जाने के बाद नए यूज़र उसे सब्सक्राइब नहीं कर पाते। जिन यूज़र ने उसे पहले से ही सब्सक्राइब कर रखा है, उन्हें आख़िरी प्रकाशित कॉपी दिखाई देती है जब तक वे उसे डिलीट न कर दें।
अधिक जानने के लिए देखें :
कैलेंडर यूज़र गाइड में Mac पर कैलेंडर प्रकाशित या अप्रकाशित करें
Mac पर iCloud कैलेंडर शेयर करना रोकें
यदि आप अपने Mac पर iCloud सेटअप करते हैं, तो आप अपने शेयर किए गए iCloud कैलेंडर प्रबंधित करने के लिए कैलेंडर का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप iCloud कैलेंडर शेयर करते हैं या किसी अन्य व्यक्ति के शेयर किए गए iCloud कैलेंडर से जुड़ते हैं, तो आपको हर बार ईमेल प्राप्त होगा जब शेयर किए गए कैलेंडर को अपडेट किया जाता है। आप इन ईमेल को iCloud.com की कैलेंडर सेटिंग्ज़ में एक सेटिंग बदलकर रोक सकते हैं।
यदि आपको iCloud शेयर किए गए कैलेंडर से जुड़ने का आमंत्रण प्राप्त होता है, तो आप अपने उस iPhone, iPad या Mac पर आमंत्रण स्वीकार सकते हैं जहाँ आपने समान Apple खाते में साइन इन किया है अथवा iCloud कैलेंडर पर या iCloud.com पर स्वीकार सकते हैं।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
खोलें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो दृश्य > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपना कैलेंडर विशिष्ट लोगों के साथ शेयर करना रोकें : कैलेंडर सूची में कैलेंडर के नाम के ऊपर पॉइंटर रखें, फिर
पर क्लिक करें। व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें, फिर डिलीट दबाएँ।
अपना कैलेंडर सभी के साथ शेयर करना रोकें : कैलेंडर सूची में कैलेंडर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “शेयरिंग रोकें” चुनें।
किसी अन्य व्यक्ति के कैलेंडर को सब्सक्राइब करना रोकें : कैलेंडर सूची में कैलेंडर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “अनसब्सक्राइब करें” चुनें।
कैलेंडर से अनसब्सक्राइब करते समय आप उसे जंक के रूप में भी रिपोर्ट कर सकते हैं। जंक सब्सक्रिप्शन को जंक के रूप में रिपोर्ट करने से उन्हें बेहतर तरीक़े से पहचाना जा सकता है।
अधिक जानने के लिए देखें :
कैलेंडर यूज़र गाइड में “iCloud.com पर कैलेंडर अपडेट प्राप्त करें”