पेशेवर सेवाओं की पेशकश
ओवरव्यू
Apple में हम समझते हैं कि टेक्नोलॉजी-संपन्न परिवेश बनाने में अवसंरचना, प्रबंधन सिस्टम, वर्कफ़्लो समाधान और भौतिक रिक्त स्थान शामिल हैं। पेशेवर सेवाएँ आपकी संचालन टीम, टेक्नोलॉजी के विशेष जानकारों और अंतिम प्रयोक्ताओं के साथ काम करती हैं ताकि आपको ऐसा परिवेश बनाने में सहायता मिले जो आपके काम करवाने के तरीक़े में बदलाव लाता हो। पेशेवर सेवाओं के समाधानों को इसलिए बनाया गया है ताकि वे Apple टेक्नोलॉजी के आपके संगठन में एकीकृत होने के तरीक़े पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें। भले ही आपको Apple टेक्नोलॉजी के डिप्लॉयमेंट के लिए पैमाने पर अपने इनवायरन्मेंट का मूल्यांकन करने की, अपने डिप्लॉयमेंट और प्रबंधन जीवनकाल को ऑप्टिमाइज़ करने की आवश्यकता हो या अपने Mac रोलआउट की गति बढ़ाने के लिए सहायता की आवश्यकता हो, तो पेशेवर सेवाएँ या हमारा कोई भी एक क्षेत्रीय पार्टनर सहायता के लिए यहाँ मौजूद हैं।
पेशेवर सेवाएँ निम्नलिखित करके आपको Apple टेक्नोलॉजी को परिनियोजित करने और प्रबंधित करने में सहायता कर सकती हैं :
अधिक कार्यक्षम और प्रभावी टेक्नोलॉजी उपक्रम बनाने हेतु आपके सामने आपके कर्मचारियों के लिए आवश्यक संसाधन और टूल प्रस्तुत करने हेतु लंबे समय की उत्तम निपुणता और इंडस्ट्री अनुभव को संयोजित करना।
Apple की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों का उपयोग करना और व्यक्तिगत प्रशिक्षण प्रदान करना जिससे आपके कर्मचारियों को Apple उत्पादों को प्रबंधित करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास मिलता है।
आपके कर्मचारियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करना, उसके Apple टेक्नोलॉजी के उपयोग का समर्थन करना और विस्तार करना।
ऐसी कार्यक्षमताएँ प्रदान करना जो आपके कर्मचारियों को आज़ाद करने के लिए प्रबंधन को स्ट्रीमलाइन करके आपको Apple टेक्नोलॉजी में किए हुए अपने निवेश का लाभ उठाने में तुरंत सहायता करती हैं और उन्हें अन्य कार्यनीतिक पहलों पर ध्यान केंद्रित करने देती हैं।
नोट : यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और अफ़्रीका की पेशेवर सेवाएँ निम्नलिखित देशों या क्षेत्रों को समाविष्ट करती हैं : यूरोपीय संघ, नॉर्वे, दक्षिण अफ़्रीका, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की, U। A. E और U। K.
कनाडा और संयुक्त राज्य में शिक्षा के लिए “शुरू करें” पैक
“शुरू करें” पैक को इसलिए बनाया गया है ताकि आपको Apple टेक्नोलॉजी को तुरंत प्रबंधित करने में आसानी महसूस हो। ये छोटे, रिमोट सत्र ओवरव्यू और महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान करते हैं जो आपको मार्ग में सहायता करते हैं। “शुरू करें” पैक आपकी Apple समाधानों की समझ को तेज़ी से बढ़ाते हैं और निम्नलिखित निर्धारित समाधानों के ज़रिए आपके डिप्लॉयमेंट के लिए तैयारी करते हैं :
iPad का डिप्लॉयमेंट शुरू करना
शेयर किया गया iPad के साथ शुरू करना
iPad और कक्षा का डिप्लॉयमेंट शुरू करना
Apple School Manager के साथ शुरू करना
अभियांत्रिकी सेवाएँ
Apple की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को लेवरेज करने से पेशेवर सेवाएँ इंजीनियर आपको अपने इन्वायरन्मेंट में Apple डिप्लॉयमेंट वप्कफ़्लो, टूल और टेक्नोलॉजी का डिज़ाइन, कार्यान्वयन और एकीकरण सुनिश्चित करने में सहायता करते हैं। ये सेवाएँ सहयोगात्मक दृष्टिकोण के ज़रिए बेहतरीन यूज़र अनुभव में आ रहीं बाधाओं की पहचान करने में सहायता करते हैं, जिसमें आवश्यकता के अनुसार समाधानों को लागू करने का विकल्प होता है। अभियांत्रिकी सेवाएँ आपको अपने परिनियोजित समाधान को बनाए रखने के लिए आवश्यक कौशल सीखने में सहायता करती हैं और इनमें निम्नलिखित शामिल हैं :
तकनीकी तत्परता मूल्यांकन
डिवाइस प्रोविज़निंग, वर्कफ़्लो योजना बनाना और दस्तावेज़ीकरण
मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) आर्किटेक्चर
डिप्लॉयमेंट वर्कफ़्लो का दस्तावेज़ीकरण
कॉन्टेंट कैशिंग आर्किटेक्चर
प्रमाणीकरण और पहचान एकीकरण
Apple School Manager या Apple Business Manager के साथ डिप्लॉयमेंट मॉडल सर्वश्रेष्ठ पद्धतियाँ, ऐप डिप्लॉयमेंट कार्यनीतियाँ, वाई-फ़ाई आधारभूत बातें, डिवाइस प्रबंधन सर्वश्रेष्ठ पद्धतियाँ और एकीकरण
प्रोजेक्ट प्रबंधन सेवाएँ
पेशेवर सेवाओं के प्रोजक्ट प्रबंधक आपके कार्यान्वयन लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं और ऐसी कार्यनीतियाँ विकसित करते हैं जो उन लक्ष्यों को पूरा करती हैं। ये प्रोजेक्ट प्रबंधक इंडस्ट्री-स्तरीय कार्यप्रणालियाँ समझते हैं और Apple की उन सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों का पालन करते हैं जो आपके प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं के अनुकूल होती हैं। प्रोजेक्ट प्रबंधन कार्यों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं :
योजना बनाने और स्टेटस प्राप्त करने में मदद करें
डिप्लॉयमेंट योजना बनाएँ
प्रोजेक्ट वर्क योजना और संचार पद्धति निर्धारित करें
उद्देश्य माइलस्टोन शेड्यूल करें
डिप्लॉयमेंट से संबंधित जोख़िमों का पता लगाना और प्रबंधन करना
सहभागिता तत्परता योजना और तैयारी प्रदान करें
सटीक और सामयिक संचार प्रदान करें
एस्केलेशन प्रबंधन और समाधान प्रदान करें
समस्त प्रोजेक्ट पर संचालन, प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान करते हुए सेवाओं को समन्वित करें
परिनियोजन सहायक वाली परिनियोजन सेवा
परिनियोजन सहायक वाली परिनियोजन सेवा Apple डिवाइस को बड़े पैमाने पर आपके इनवायरन्मेंट में परिनियोजित करने में तैयार होने में मदद करती है। इन सेवाओं से आपको अपने इनवायरन्मेंट में डिवाइस परिनियोजित करने में लगने वाला समय और श्रम कम करने में सहायता मिलती है। परिनियोजन सहायक वाली परिनियोजन सेवा में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं :
ऐसेट टैगिंग
ऐसेट की रिपोर्ट करना
एचिंग
केस इंस्टॉलेशन
iPad और Mac प्रोविज़निंग
ऑर्डर में मज़बूती
एकाधिक साइट के लिए परिवहन योजना या डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएँ, जिसमें स्कूल और कक्षा के संगठन शामिल है।
प्रोजेक्ट संबंधी चूक
जानकारी और क़ीमत
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अपने Apple अधिकृत रीसेलर, Apple प्रतिनिधि से संपर्क करें या aps_anz@apple.com को मेल संदेश भेजें।
कनाडा में अपने Apple अधिकृत एंटरप्राइज़ रीसेलर, Apple अधिकृत रीसेलर या Apple प्रतिनिधि से संपर्क करें।
यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और अफ़्रीका में अपने Apple अधिकृत एंटरप्राइज़ रीसेलर, Apple अधिकृत रीसेलर, Apple प्रतिनिधि से संपर्क करें या europe-aps@apple.com को मेल संदेश भेजें।
संयुक्त राज्य में अपने Apple अधिकृत रीसेलर, Apple प्रतिनिधि से संपर्क करें या professional_services@apple.com को मेल संदेश भेजें।