Apple प्लैटफ़ॉर्म डिप्लॉयमेंट
- स्वागत है
- Apple प्लैटफ़ॉर्म डिप्लॉयमेंट का परिचय
- नया क्या है
-
- डिवाइस प्रबंधन सुरक्षा का परिचय
- रैपिड सिक्योरिटी रिस्पॉन्स
- डिवाइस को लॉक करें और उनका पता लगाएँ
- डिवाइस का डेटा मिटाएँ
- ऐक्टिवेशन लॉक
- ऐक्सेसरी ऐक्सेस प्रबंधित करें
- पासवर्ड नीतियों को लागू करें
- स्थायी टोकन का इस्तेमाल करें
- बिल्ट-इन नेटवर्क सुरक्षा फ़ीचर का इस्तेमाल करें
- प्रबंधित डिवाइस प्रमाणन
-
-
- घोषणात्मक स्थिति रिपोर्ट
- डिक्लेयरेटिव ऐप कॉन्फ़िगरेशन
- प्रमाणन क्रेडेंशियल और पहचान ऐसेट घोषणा
- बैकग्राउंड कार्य प्रबंधन डिक्लेयरेटिव
- कैलेंडर डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- सर्टिफ़िकेट डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- संपर्क डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- Exchange डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- Google खाते घोषणात्मक कॉन्फ़िगरेशन
- LDAP घोषणात्मक कॉन्फ़िगरेशन
- लेगसी इंटरऐक्टिव प्रोफ़ाइल डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- लेगसी प्रोफ़ाइल घोषणात्मक कॉन्फ़िगरेशन
- मेल डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- गणित और कैल्क्यूलेटर ऐप डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- पासकोड डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- पासकी अटेस्टेशन डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- Safari एक्सटेंशन प्रबंधन डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- स्क्रीन शेयरिंग डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- सर्विस कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइलें डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- सॉफ़्टवेयर अपडेट डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- सॉफ़्टवेयर अपडेट सेटिंग्ज़ डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- स्टोरेज प्रबंधन डिक्लेयरेटिव कॉन्फ़िगरेशन
- सब्सक्राइब किए गए कैलेंडर घोषणात्मक कॉन्फ़िगरेशन
-
-
- ऐक्सेसिबिलिटी पेलोड सेटिंग्ज़
- Active Directory सर्टिफ़िकेट पेलोड सेटिंग्ज़
- AirPlay पेलोड सेटिंग्ज़
- AirPlay सुरक्षा पेलोड सेटिंग्ज़
- AirPrint पेलोड सेटिंग्ज़
- ऐप लॉक पेलोड सेटिंग्ज़
- संबंधित डोमेन पेलोड सेटिंग्ज़
- ऑटोमेटेड सर्टिफ़िकेट प्रबंधन एनवायरन्मेंट (ACME) पेलोड सेटिंग्ज़
- ऑटोनोमस सिंगल ऐप मोड पेलोड सेटिंग्ज़
- कैलेंडर पेलोड सेटिंग्ज़
- मोबाइल पेलोड सेटिंग्ज़
- मोबाइल प्राइवेट नेटवर्क पेलोड सेटिंग्ज़
- सर्टिफ़िकेट प्राथमिकता पेलोड सेटिंग्ज़
- सर्टिफ़िकेट निरस्तीकरण पेलोड सेटिंग्ज़
- सर्टिफ़िकेट पारदर्शिता पेलोड सेटिंग्ज़
- सर्टिफ़िकेट पेलोड सेटिंग्ज़
- कॉन्फ़्रेंस रूम डिस्प्ले पेलोड सेटिंग्ज़
- संपर्क पेलोड सेटिंग्ज़
- कॉन्टेंट कैशिंग पेलोड सेटिंग्ज़
- डाइरेक्टरी सेवा पेलोड सेटिंग्ज़
- DNS प्रॉक्सी पेलोड सेटिंग्ज़
- DNS सेटिंग्ज़ पेलोड सेटिंग्ज़
- Dock पेलोड सेटिंग्ज़
- डोमेन पेलोड सेटिंग्ज़
- ऊर्जा बचत पेलोड सेटिंग्ज़
- एक्सचेंज ActiveSync (EAS) पेलोड सेटिंग्ज़
- एक्सचेंज वेब सेवाएँ (EWS) पेलोड सेटिंग्ज़
- एक्सटेंसिबल सिंगल साइन-ऑन पेलोड सेटिंग्ज़
- एक्सटेंसिबल सिंगल साइन-ऑन Kerberos पेलोड सेटिंग्ज़
- एक्सटेंशन पेलोड सेटिंग्ज़
- FileVault पेलोड सेटिंग्ज़
- Finder पेलोड सेटिंग्ज़
- फ़ायरवॉल पेलोड सेटिंग्ज़
- फ़ॉन्ट पेलोड सेटिंग्ज़
- ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी पेलोड सेटिंग्ज़
- Google खाता पेलोड सेटिंग्ज़
- होम स्क्रीन लेआउट पेलोड सेटिंग्ज़
- पहचान पेलोड सेटिंग्ज़
- आइडेंटिटी प्राथमिकता पेलोड सेटिंग्ज़
- कर्नल एक्सटेंशन नीति पेलोड सेटिंग्ज़
- LDAP पेलोड सेटिंग्ज़
- लाइट्स आउट प्रबंधन पेलोड सेटिंग्ज़
- लॉक स्क्रीन संदेश पेलोड सेटिंग्ज़
- लॉगइन विंडो पेलोड सेटिंग्ज़
- प्रबंधित लॉगइन आइटम पेलोड सेटिंग्ज़
- मेल पेलोड सेटिंग्ज़
- नेटवर्क उपयोग नियम पेलोड सेटिंग्ज़
- सूचनाएँ पेलोड सेटिंग्ज़
- अभिभावकीय नियंत्रण पेलोड सेटिंग्ज़
- पासकोड पेलोड सेटिंग्ज़
- प्रिंटिंग पेलोड सेटिंग्ज़
- गोपनीयता प्राथमिकता नीति नियंत्रण पेलोड सेटिंग्ज़
- रिले पेलोड सेटिंग्ज़
- SCEP पेलोड सेटिंग्ज़
- सुरक्षा पेलोड सेटिंग्ज़
- सेटअप सहायक पेलोड सेटिंग्ज़
- सिंगल साइन-ऑन पेलोड सेटिंग्ज़
- स्मार्ट कार्ड पेलोड सेटिंग्ज़
- सबस्क्राइब किया हुआ कैलेंडर पेलोड सेटिंग्ज़
- सिस्टम एक्सटेंशन पेलोड सेटिंग्ज़
- सिस्टम माइग्रेशन पेलोड सेटिंग्ज़
- Time Machine पेलोड सेटिंग्ज़
- TV रिमोट पेलोड सेटिंग्ज़
- वेब Clips पेलोड सेटिंग्ज़
- वेब कॉन्टेंट फ़िल्टर पेलोड सेटिंग्ज़
- Xsan पेलोड सेटिंग्ज़
-
- शब्दावली
- दस्तावेज़ संशोधन हिस्ट्री
- कॉपीराइट

Apple पहचान सेवाओं का परिचय
Apple आपके संगठन को पासवर्ड और यूज़रनेम को सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने में आपकी मदद के लिए विभिन्न पहचान सेवाएँ—आपके कार्यस्थल और क्लाउड दोनों जगह प्रदान करता है। Apple द्वारा सुरक्षा उपायों जैसे प्रमाणन, ऑथराइज़ेशन और पहचान फ़ेडरेशन का उपयोग किया जाता है ताकि यूज़र अपने पसंदीदा ऐप्स और अन्य संसाधनों को अतिरिक्त कठिनाई उदाहरण के लिए प्रत्येक के लिए यूज़रनेम और पासवर्ड सेटअप करने के बिना ऐक्सेस कर सकें।
नीचे प्रमुख पहचान सेवा विधियों—प्रमाणन, ऑथराइज़ेशन और पहचान फ़ेडरेशन—के ओवरव्यू के साथ इसके उदाहरण दिए गए हैं कि Apple उनका उपयोग पहचान सेवाओं में कैसे करता है।
प्रमाणन और संबंधित Apple सेवाएँ
सुरक्षा प्रक्रिया में पहला चरण प्रमाणन है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यूज़र की पहचान मान्य है, प्रमाणन उसकी पहचान को सत्यापित करता है।
Apple प्रमाणन की कई विधियों का उपयोग करता है। सिंगल साइन-ऑन और निजी Apple खाते, प्रबंधित Apple खाते, iCloud, iMessage और FaceTime जैसी Apple सेवाओं की मदद से यूज़र सुरक्षित रूप से संचार करने, ऑनलाइन दस्तावेज़ बनाने और अपने निजी डेटा का बैकअप लेने जैसे सभी कार्य अपने संगठन के डेटा को नुक़सान पहुँचाए बिना करते हैं। प्रत्येक सेवा अपना ख़ुद का सुरक्षा ढाँचा इस्तेमाल करती है। इस तरह, Apple डेटा का सुरक्षित संचालन (चाहे यह किसी Apple डिवाइस पर हो या किसी वायरलेस नेटवर्क पर ट्रैंज़िट में हो), यूजर की निजी जानकारी की सुरक्षा और सूचना और सेवाओं के दुर्भावनापूर्ण या अनधिकृत ऐक्सेस के ख़तरे से रक्षा करना पक्का करता है। इसके अतिरिक्त, Apple में बिल्ट-इन डिवाइस प्रबंधन फ़्रेमवर्क होता है जो डिवाइस प्रबंधन सेवा के डेवलपर को Apple डिवाइस के विशिष्ट फ़ीचर को प्रतिबंधित और प्रबंधित करने के लिए समर्थन प्रदान करता है।
ऑथराइज़ेशन और संबंधित Apple सेवाएँ
जबकि प्रमाणन साबित करता है कि आप कौन हैं, अधिकरण निर्धारित करता है कि आपको क्या करने की अनुमति है। काम करने हेतु ऑथराइज़ेशन के लिए आपको यूज़र का नाम और पासवर्ड पहचान प्रदाता को प्रदान करना होता है (IdP)। तकनीकी शब्दों में, IdP “अथॉरिटी” है, यूज़रनेम और पासवर्ड “एज़र्शन” है (क्योंकि वह व्यक्ति अपनी पहचान को “अज़र्ट” करती है) और सफलतापूर्वक साइन इन करने के बाद यूज़र को प्राप्त होने वाला डेटा “टोकन” है।
Apple कई प्रकार के टोकन और कई प्रकार के दावों को लागू करता है। कुछ दावे जिनका उपयोग किया जा सकता है, उनमें सर्टिफ़िकेट, स्मार्ट कार्ड और अन्य मल्टीफ़ैक्टर डिवाइस शामिल हैं।
पहचान फ़ेडरेशन
पहचान फ़ेडरेशन सभी सुरक्षा डोमेन के बीच विश्वास स्थापित करने की प्रक्रिया है ताकि फिर यूज़र सुरक्षा बनाए रखते हुए सिस्टम के बीच मुक्त रूप से मूव कर सकें। पहचान फ़ेडरेशन के काम करने के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर द्वारा ऐसे डोमेन सेटअप किए जाना आवश्यक है जो एक-दूसरे पर भरोसा करते हों और यूज़र पहचानने की एकल विधि पर उनका सहमत होना आवश्यक है।
अपने एंटरप्राइज़ खाते की मदद से IdP में साइन इन करना पहचान फ़ेडरेशन का आम उदाहरण है। उदाहरण के लिए, संगठन के लिए प्रबंधित Apple खाते के निर्माण को स्ट्रीमलाइन करने हेतु Apple ने IdP, Google Workspace और Microsoft Entra ID और Apple School Manager या Apple Business Manager के बीच फ़ेडरेशन को सक्षम किया है। फिर यूज़र अपने मौजूदा IdP, Google Workspace या Microsoft Entra ID खातों का इस्तेमाल iCloud में साइन इन करने या Apple School Manager या Apple Business Manager से संबद्ध Apple डिवाइस पर साइन इन करने के लिए कर सकते हैं। यदि यूज़र को अपनी पहचान का दावा फिर से करने के लिए चुनौती नहीं दी जाती है, तो फ़ेडरेशन सिंगल साइन-ऑन या Kerberos सिंगल साइन-ऑन एक्सटेंशन की मदद से निष्पादित किया जाता है।