Apple डिवाइस के लिए अपने कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल की योजना बनाएँ
पेलोड बेसिक
कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल और पेलोड प्लैनिंग से जटिलता को कम करने में मदद मिलती है। आपका काम आसान करने के लिए, आपके द्वारा कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल डिप्लॉय करने से पहले इन मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) के बेहतरीन व्यवहारों का उपयोग करें :
किसी कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल में एक से अधिक पेलोड हो सकते हैं।
किसी डिवाइस में एक से अधिक कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल हो सकते हैं।
Mac पर, आप यूज़र कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल को डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल के साथ संयोजित कर सकते हैं।
यदि आपके पास अलग सेटिंग्ज़ वाले एक जैसे पेलोड शामिल किए हुए एकाधिक कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल हैं, तो परिणामगत व्यवहार अनिर्धारित होता है।
पेलोड सहायता
समर्थित इंस्टॉलेशन विधि : कुछ पेलोड केवल MDM समाधान द्वारा इंस्टॉल किए जा सकते हैं।
समर्थित अनुमोदन विधि : कुछ पेलोड के लिए यूज़र द्वारा पेलोड वाली कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल अनुमोदन की ज़रूरत होती है।
समर्थित ऑपरेटिंग सिस्टम और चैनल : कुछ पेलोड सभी Apple ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करते हैं, कुछ केवल विशिष्ट को सपोर्ट करते हैं।
समर्थित नामांकन प्रकार : पेलोड एक या अधिक नामांकन प्रकारों का समर्थन कर सकते हैं : यूज़र नामांकन, डिवाइस नामांकन और ऑटोमेटेड डिवाइस नामांकन। अधिक जानकारी के लिए, Apple डिवाइस नामांकन प्रकारों का परिचय देखें।
नक़ल की अनुमति है : कुछ पेलोड की नक़लें हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, सर्टिफ़िकेट पेलोड में अक्सर एक से अधिक सर्टिफ़िकेट शामिल होते हैं और VPN पेलोड में एक से अधिक VPN सेटिंग शामिल हो सकती है।
पेलोड प्रबंधन को कैसे ऑप्टिमाइज़ करें
यहाँ अनुकूलित पेलोड प्रबंधन के कुछ उदाहरण दिए गए हैं :
यदि आप iPhone, iPad और Mac डिवाइस को प्रबंधित करना चाहते हैं, तो सभी डिवाइस के लिए समान पेलोड का उपयोग करें।
यदि आप केवल iPhone और iPad डिवाइस (या उन डिवाइस के यूज़र) को प्रबंधित करना चाहते हैं, तो iPhone और iPad पेलोड पर ध्यान दें।
यदि आप केवल Mac कंप्यूटर या Mac कंप्यूटर के यूज़र को प्रबंधित करना चाहते हैं, Mac पेलोड पर ध्यान दें, फिर तय करें कि आपका प्रबंधन डिवाइस या यूज़र स्तर पर रहे।
आप एक एकल कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल बना सकते हैं जिसमें आपके लिए आवश्यक सभी पेलोड होते हैं—उदाहरण के लिए, अलग-अलग ऐप्स और सेटिंग्ज़ के लिए, जैसे कि मेल, Safari, Bluetooth® और वाई-फ़ाई।
हालाँकि आप एक ऐसे सिंगल कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल का निर्माण कर सकते हैं जिसमें आपके संगठन के लिए सभी पेलोड शामिल होते हैं, इसलिए फ़ंक्शनलिटी के आधार पर अलग-अलग प्रोफ़ाइलें बनाने पर विचार करें। इस मदद से यह सुनिश्चित होगा कि एक कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल में हुए परिवर्तनों से असावधानी से दूसरी प्रभावित नहीं होगी। कभी-कभार बदलने वाली सेटिंग्ज़ में डिवाइस प्रतिबंध, वाई-फ़ाई, सुरक्षा और गोपनीयता, LDAP, मेल और कैलेंडर शामिल हैं। बार-बार परिवर्तित होने वाली सेटिंग्ज़ में VPN, सर्टिफ़िकेट, वेब क्लिप और होम स्क्रीन सेटिंग्ज़ शामिल होती हैं।
यूज़र अक्सर वैसी सेटिंग्ज़ में बदलाव नहीं कर सकते हैं जो कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल में परिभाषित होती हैं। आप कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल की समय सीमा किसी विशेष तिथि पर सेट कर सकते हैं। कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल द्वारा कॉन्फ़िगर किए गए खातों को केवल प्रोफ़ाइल डिलीट करके ही हटाया जा सकता है। ऐसा करने से प्रोफ़ाइल के दोबारा इंस्टॉल किए जाने तक डिवाइस का आपके संगठन में इस्तेमाल नहीं हो सकता है। उदाहरण के लिए, कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल हटाने से हो सकता है कि यूज़र नेटवर्क को ऐक्सेस न कर सके, मेल न पा सके और अपने कैलेंडर ऐप की मदद से इवेंट न बना सके।
पेलोड सूचियाँ
आप अपने डिप्लॉयमेंट के आधार पर प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेलोड की समीक्षा कर सकते हैं। प्रत्येक टेबल में विशिष्ट पेलोड के विकल्प देखने के लिए आप पेलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
नोट : MDM समाधान में सभी पेलोड और उनकी संबंधित सेटिंग्ज़ उपलब्ध नहीं होती हैं। यह जानने के लिए कि आपके डिवाइस के लिए कौन-कौन से MDM पेलोड उपलब्ध हैं, अपने MDM वेंडर का दस्तावेज़ देखें।