
Apple School Manager या Apple Business Manager का उपयोग करते हुए डिवाइस को लागू करें
आप अपनी डिवाइस प्रबंधन सेवा में, डिवाइस को टच किए बिना उन्हें ऑटोमैटिकली नामांकित कर सकते हैं या यूज़र के डिवाइस प्राप्त करने से पहले उन्हें तैयार कर सकते हैं।
आप Apple School Manager या Apple Business Manager का उपयोग करके यह करते हैं। ये आसान, वेब-आधारित पोर्टल हैं जो आपको आपके संगठन द्वारा ख़रीदे गए Apple डिवाइस को डिप्लॉय करने का एक त्वरित, स्ट्रीमलाइन किया गया तरीक़ा प्रदान करते हैं—या तो सीधे Apple से या किसी भाग लेने वाले Apple अधिकृत रीसेलर या मोबाइल कैरियर से।
आप iPhone के लिए Apple Configurator और Mac के लिए Apple Configurator का उपयोग करके मैनुअली भी Apple डिवाइस जोड़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण : डिवाइस प्रबंधन सेवा टोकन 1 साल बाद समाप्त हो जाते हैं और इन्हें बदलना पड़ता है। डेवलपर के आधार पर आपको टोकन समाप्ति की चेतावनी मिल सकती है या नहीं मिल सकती है। जैसे ही टोकन समाप्त होने वाला हो, Apple School Manager या Apple Business Manager में साइन इन करें, डिवाइस प्रबंधन सेवा के लिए नया टोकन जनरेट और डाउनलोड करें और तुरंत इंस्टॉलेशन के लिए उस टोकन को सेवा में ट्रांसफ़र करें। टोकन ट्रांसफ़र करने के बारे में जानकारी के लिए अपने डेवलपर की डिवाइस प्रबंधन सेवा के दस्तावेज़ देखें।
आपके संगठन द्वारा Apple School Manager या Apple Business Manager में साइन अप किए जाने के बाद आप ऐसे यूज़र के लिए प्रबंधक खाते जोड़ सकते हैं जिनके पास वेब-आधारित पोर्टल ऐक्सेस करने के लिए ऑथराइज़ेशन हो। वेबसाइट से, आप एक या एकाधिक डिवाइस प्रबंधन सेवाएँ स्थापित कर सकते हैं। आप किसी भी समय अधिक सेवाएँ भी जोड़ सकते हैं। चूँकि Apple School Manager और Apple Business Manager आपकी डिवाइस प्रबंधन सेवा के साथ मिलकर काम करते हैं, आप यूज़र के लिए सेटअप प्रक्रिया आसान बना सकते हैं, डिवाइस सेटिंग्ज़ को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, बड़े वॉल्यूम में कॉन्टेंट ख़रीद सकते हैं, डिवाइस या यूज़र को ऐप्स असाइन कर सकते हैं और फिर वायरलेस तरीक़े से ऐप्स को इंस्टॉल और अपडेट कर सकते हैं। App Store डिवाइस पर अक्षम होने के बावजूद ऐसा किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में डिवाइस वर्कफ़्लो या Apple Business Manager यूज़र गाइड में डिवाइस वर्कफ़्लो देखें।
उन सर्टिफ़िकेशन को देखने के लिए जिन्हें Apple ISO 27001 और 27018 के मानकों के अनुपालन में Apple School Manager और Apple Business Manager के लिए बनाए रखता है, Apple प्लैटफ़ॉर्म सर्टिफ़िकेशन में Apple इंटरनेट सेवा सुरक्षा सर्टिफ़िकेशन देखें।
नोट : Apple School Manager या Apple Business Manager आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए Apple सहायता आलेख शिक्षा और व्यवसाय के लिए Apple प्रोग्राम और भुगतान विधियों की उपलब्धता देखें।
फ़ेडरेटेड प्रमाणन
Apple School Manager और Apple Business Manager भी फ़ेडरेटेड प्रमाणीकरण का उपयोग करके Google Workspace, Microsoft Entra ID या किसी पहचान प्रदाता (IdP) के साथ एकीकृत होते हैं, जिससे यूज़र अपने मौजूदा यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके यूज़र अपने Google Workspace, Microsoft Entra ID, या IdP यूज़रनेम (आम तौर पर उनके ईमेल पते) और पासवर्ड को प्रबंधित Apple खाते के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर वे इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल उनके असाइन किए गए iPhone, iPad, Mac, Apple Vision Pro और शेयर किए गए iPad में साइन इन करने के लिए भी कर सकते हैं। इनमें से किसी एक डिवाइस में साइन इन करने के बाद, वे वेब पर iCloud में भी साइन इन कर सकते हैं।
फ़ेडरेटेड प्रमाणन का उपयोग करने के लिए आपके Apple डिवाइस को निम्नलिखित ऑपरेटिंग सिस्टम आवश्यकताएँ पूरी करना आवश्यक है :
iOS 15.5 या बाद के संस्करण
iPadOS 15.5 या बाद के संस्करण
macOS 12.4 या बाद के संस्करण
visionOS 1.1 या बाद का संस्करण
फ़ेडरेटेड प्रमाणीकरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए Apple School Manager के साथ फ़ेडरेटेड प्रमाणीकरण का परिचय या Apple Business Manager के साथ फ़ेडरेटेड प्रमाणीकरण का परिचय देखें।
डोमेन कैप्चर और खाता ट्रांसफ़र
प्रबंधित Apple खाते संगठनों को अपने डोमेन का उपयोग करके सभी Apple खातों का प्रबंधन और ओनरशिप करने की अनुमति देते हैं, जिससे उन खातों से जुड़े किसी भी डेटा की सुरक्षा होती है। जबकि कई व्यवसाय या स्कूल इन क्षमताओं को चाहते हैं, कई कारणों से उन्होंने व्यक्तिगत Apple खातों का उपयोग करके अपने Apple डिवाइस और सेवाओं को सेटअप किया है।
Apple School Manager में SIS और SFTP
Apple School Manager शैक्षिक संस्थानों के लिए डिवाइस डिप्लॉयमेंट का केंद्रीय तत्व है। अधिक जानकारी के लिए अपने अध्ययन परिवेश में अलग-अलग और शेयर किए गए डिप्लॉयमेंट, दोनों के लिए Apple डिवाइस को सफलतापूर्वक डिप्लॉय करने के चरणों के बारे में अधिक जानने के लिए K-12 शिक्षा के लिए Apple डिप्लॉयमेंट गाइड देखें।
इसलिए आप शीघ्रता से स्कूल रोस्टर और क्लास के साथ खाते बना सकते हैं है, Apple School Manager भी आपके मौजूदा परिवेश के साथ एकीकृत हो जाता है। आप समर्थित विद्यार्थी सूचना प्रणाली (SIS) के साथ भी इंटीग्रेट कर सकते हैं। Apple School Manager ने SIS सिंक्रोनाइजेशन को बढ़ाने के लिए नए फ़ीचर जोड़े हैं। ये सुधार Claris Connect का उपयोग करते हैं और इसमें स्कूलों और शर्तों के आधार पर फ़िल्टर करने और डेटा इंपोर्ट के दौरान नक़ल एंट्री को रोकने के विकल्प शामिल हैं।
अपने SIS को प्रमाणित करने और कनेक्ट करने के बाद विशेष सूचनाएँ—जैसे कि प्रबंधन, स्टाफ़, निर्देशक, छात्रों के नाम और कक्षाओं—को Apple School Manager पर कॉपी कर दिया जाता है। तब आप अपने स्टाफ़, निर्देशकों और छात्रों को भूमिकाएँ सौंप सकते हैं और उनके प्रारंभिक पासवर्ड सेट कर सकते हैं। Apple School Manager समय-समय पर आपके SIS से हुए बदलावों को अपडेट करता है। डेटा पल भर में आपके SIS पर राइट कर दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए Apple School Manager यूज़र गाइड में अपने स्टूडेंट इंफ़ॉर्मेशन सिस्टम (SIS) के साथ Apple School Manager एकीकृत करें देखें।
एक सिक्योर फ़ाइल ट्रांसपोर्ट प्रोटोकोल (SFTP) ऐप की मदद से .csv फ़ाइल में खाता जानकारी अपलोड करके आप खातों को मैनुअली जोड़ भी सकते हैं या आप उन्हें Apple School Manager में बना सकते हैं। एरर की संभावना को कम करने के लिए, Apple School Manager में Apple-फ़ॉर्मैट या OneRoster-फ़ॉर्मैट (संस्करण 1.1) .csv टेम्पलेट हैं जिन्हें आप डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में Apple School Manager में विद्यार्थी सूचना प्रणाली डेटा अपलोड करें देखें।
टेस्ट बीटा फ़ीचर
आप Apple School Manager और Apple Business Manager में बीटा फ़ीचर की टेस्टिंग में भाग ले सकते हैं। जब आप ऐसा करते हैं, तो आपका संगठन नए फ़ीचर का मूल्यांकन करके और आपके आईटी इंफ़्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और चुने हुए यूज़र के साथ टेस्टिंग करके Apple की मदद कर सकता है ताकि सुनिश्चित हो कि आप कर्मचारियों और स्टाफ़ का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। अधिक जानकारी के लिए इसे देखें :
Apple School Manager यूज़र गाइड : Apple School Manager में बीटा फ़ीचर में हिस्सा लें
Apple Business Manager यूज़र गाइड : Apple Business Manager में बीटा फ़ीचर में हिस्सा लें