
Apple डिवाइस के लिए कॉन्टेंट डिस्ट्रीब्यूशन का परिचय
ऐप्स और बुक को वितरित करने का सबसे मापने योग्य तरीक़ा है Apple School Manager और Apple Business Manager के ऐप्स और किताब सेक्शन से ऐप्स या किताब की ख़रीद वॉल्यूम में करना। फिर Apple School Manager या Apple Business Manager और आपकी डिवाइस प्रबंधन सेवा साथ मिलकर काम करते हैं ताकि आप अपने डिवाइस या यूज़र को वायरलेस तरीक़े से ऐप्स असाइन कर सकें, भले ही App Store को अक्षम किया गया हो। App Store और Apple Book में सभी पेड और फ़्री ऐप्स और ज़्यादातर किताबें ख़रीद या डाउनलोड किए जाने योग्य हैं। तब आपका संगठन इन ऐप्स का स्वामी होता है। यूज़र के पास वितरित की गई प्रत्येक किताब की ओनरशिप है।

बड़ी मात्रा में ख़रीदे गए ऐप्स को किसी भी देश या क्षेत्र में व्यक्तिगत Apple खाते का उपयोग करने वाले यूज़र को असाइन, रद्द और फिर असाइन भी किया जा सकता है जहाँ डेवलपर द्वारा ऐप उपलब्ध कराया जाता है। प्रबंधित Apple खाते हमेशा उस कंपनी के देश से संबंधित होते हैं जिसके साथ आपके Apple School Manager या Apple Business Manager पंजीकृत हैं। ऐप्स को डिवाइस के स्थान पर ध्यान दिए बिना डिवाइस को असाइन किया जा सकता है। यह आपके संगठन के लिए बहुराष्ट्रीय वितरण सक्षम करता है। डेवलपर App Store में मानक App Store प्रकाशन प्रक्रिया के ज़रिए एकाधिक देशों में अपने ऐप्स उपलब्ध करा सकते हैं। इसलिए ख़रीदारी का ऐसे देश में किया जाना आवश्यक है जहाँ Apple School Manager या Apple Business Manager में वॉल्यूम ख़रीदारी उपलब्ध हो। अधिक जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख शिक्षा और व्यवसाय के लिए Apple प्रोग्राम और भुगतान विधियों की उपलब्धता देखें।
नोट : इन-ऐप ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन बड़ी मात्रा में खरीदारी, प्रबंधित ऐप्स या प्रबंधित Apple खाते के साथ संगत नहीं हैं। डेवलपर ऐसे शैक्षिक या एंटरप्राइज़ ग्राहकों को उनके ऐप्स (कभी-कभी कस्टम ऐप के रूप में) का एक अलग पूर्ण-फ़ीचर वाला संस्करण प्रदान कर सकते हैं जिन्हें ऐप्स को पैमाने पर परिनियोजित करने की आवश्यकता होती है।
iOS, iPadOS और visionOS में ऐप सैंडबॉक्सिंग
तृतीय-पक्ष के सभी ऐप्स को “सैंडबॉक्स” किया जाता है, ताकि उन्हें अन्य ऐप्स द्वारा संग्रहित की गई फ़ाइलों को ऐक्सेस करने या डिवाइस में कोई बदलाव करने से रोका जा सके। सैंडबॉक्सिंग को अन्य ऐप्स द्वारा संग्रहित की गई जानकारी को जमा करने या उसे संशोधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक ऐप की अपनी फ़ाइलों के लिए एक विशिष्ट होम डाइरेक्टरी होती है और उस डाइरेक्टरी को ऐप इंस्टॉल करने के बाद रैंडम रूप से असाइन किया जाता है। यदि किसी तृतीय-पक्ष ऐप को अपने अलावा किसी अन्य ऐप से जानकारी ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है, तो ऐसा यह स्पष्ट रूप से iOS, iPadOS और visionOS द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की मदद से ही कर सकता है।
सिस्टम फ़ाइल और संसाधनों को यूज़र के ऐप्स से सुरक्षित रखा जाता है। अधिकतर iOS, iPadOS और visionOS सिस्टम फ़ाइल और संसाधन ग़ैर-विशेषाधिकार प्राप्त यूज़र “मोबाइल” के रूप में चलते हैं, जैसे कि सभी तृतीय-पक्ष ऐप्स करते हैं। संपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम पार्टिशन रीड ओनली के रूप में माउंट किया गया है। रिमोट लॉगिन सेवाओं जैसे अनावश्यक टूल इस सिस्टम सॉफ़्टवेयर में शामिल नहीं होते हैं और API ऐप्स को यह अनुमति नहीं देते कि वे अन्य ऐप्स या ऑपरेटिंग सिस्टम में संशोधन करने के अपने विशेषाधिकार को आगे बढ़ाएँ।
अधिक जानकारी के लिए Apple प्लैटफ़ॉर्म सुरक्षा में iOS और iPadOS में रनटाइम प्रक्रिया की सुरक्षा देखें।
डिवाइस प्रबंधन सेवा का उपयोग करके ऐप्स इंस्टॉल करना
डिवाइस प्रबंधन सेवा के डेवलपर iPhone, iPad, Mac और Apple Vision Pro या Apple डिवाइस पर ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए डिक्लेयरेटिव ऐप कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करते हैं या कमांड का उपयोग करते हैं। Apple द्वारा डेवलप किए गए ऐप्स इंस्टॉल या फिर से इंस्टॉल करने के लिए डेवलपर को iTunes Store ID के बजाए ऐप की बंडल ID का उपयोग करना चाहिए।
iTunes Store ID का उपयोग करके तृतीय पक्ष ऐप्स अभी भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं।
Apple ऐप बंडल ID की सूची देखने के लिए निम्नलिखित देखें :
तय करें कि कौन-से ऐप प्रकार वितरित करने हैं
जब ऐप्स वितरित करते हैं, उससे पहले यह निर्णय करें कि आप अपने संगठन में किस प्रकार के ऐप्स वितरित करना चाहते हैं। आप एक से ज़्यादा ऐप प्रकार इंस्टॉल कर सकते हैं।
App Store ऐप्स : ऐसे ऐप्स जिन्हें आप Apple School Manager, Apple Business Manager या डिवाइस प्रबंधन सेवा का उपयोग करके App Store से इंस्टॉल करते हैं, उन्हें प्रबंधित ऐप्स कहते हैं। उनमें अक्सर संवेदनशील जानकारी मौजूद रहती है और यूज़र द्वारा डाउनलोड किए गए ऐप्स के मुक़ाबले आपका उनके ऊपर अधिक नियंत्रण रहता है। अधिक जानकारी के लिए, प्रबंधित ऐप्स वितरित करें देखें।
कस्टम ऐप्स : Apple School Manager या Apple Business Manager के साथ आप अपने संगठन की आवश्यकताओं के अनुसार कस्टम ऐप्स ख़रीद सकते हैं। ये आपके या तृतीय-पक्ष डेवलपर द्वारा बनाए गए ऐप्स आपको निजी तौर पर वितरित किए गए हैं। आप उन्हें Apple School Manager या Apple Business Manager में कस्टम ऐप्स चालू करके देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कस्टम ऐप्स वितरित करें देखें।
असूचीबद्ध ऐप्स : आप संगठन-विशिष्ट ऐप्स को वितरित करने के लिए असूचीबद्ध ऐप्स का फ़ायदा उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके संगठन के पास ऐसा ऐप है जो स्टाफ़, शिक्षकों, कर्मचारियों या कॉन्ट्रैक्टर के लिए बनाया गया है, तो आप इसे App Store में प्रकाशित कर सकते हैं और ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रत्यक्ष URL का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप App Store की किसी भी श्रेणी, चार्ट, खोज परिणाम या अन्य ऐप-संबंधित लिस्टिंग में नहीं दिखाई देते हैं। असूचीबद्ध ऐप्स को छिपा हुआ माना जाता है लेकिन निजी नहीं और वे प्रत्यक्ष लिंक से ऐक्सेस किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, असूचीबद्ध ऐप्स वितरित करें देखें।
प्रोप्राइटरी इन-हाउस ऐप्स : प्रोप्राइटरी इन-हाउस ऐप्स डिवाइस को वितरित किए जाते हैं, न कि यूज़र को। उन्हें स्व-होस्टिंग और प्रोविज़निंग वाले प्रोफ़ाइल तथा डिस्ट्रीब्यूशन सर्टिफ़िकेट के प्रबंधन की आवश्यकता होती है। अधिक जानकारी के लिए, प्रोप्राइटरी इन-हाउस ऐप्स वितरित करें।
प्रबंधित ऐप प्रकार, वे कैसे ख़रीदे जाते हैं और भी बहुत कुछ नीचे सूचीबद्ध किया गया है।
APN प्रकार | ख़रीदार | दर्शक | कस्टमाइज़ेशन | App Store डिस्ट्रीब्यूशन | ऐप की समीक्षा |
|---|---|---|---|---|---|
App Store ऐप्स | सामान्य यूज़र या संगठन | सामान्य लोक | प्रत्येक व्यक्ति को समान ऐप मिलता है। | ||
कस्टम ऐप्स | संगठन | व्यवसाय, शिक्षा या आंतरिक | |||
असूचीबद्ध ऐप्स | सामान्य यूज़र या संगठन | सीमित आंतरिक या बाह्य दर्शक | प्रत्येक व्यक्ति को समान ऐप मिलता है। | ||
प्रोप्राइटरी इन-हाउस ऐप्स | ख़ुद का संगठन | ख़ुद का संगठन |
नोट : आप USB के ज़रिए Mac से कनेक्टेड iPhone और iPad डिवाइस (या Bonjour के ज़रिए पेयर किए गए Apple TV डिवाइस) पर भी Apple Configurator के साथ ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Mac के लिए Apple Configurator के साथ डिवाइस को कॉन्फ़िगर करें देखें।
ऐप्स और बुक असाइन करना
विशिष्ट ऐप्स डिवाइस या यूज़र को असाइन किए जा सकते हैं। किताबें केवल यूज़र को असाइन की जा सकती हैं।
ऐप या बुक का प्रकार | iPhone, iPad, Mac और Apple Vision Pro पर असाइन किया जा सकता है | प्रबंधित Apple खाते या व्यक्तिगत Apple खाते के साथ यूज़र को असाइन किया जा सकता है | |||||||||
|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Apple School Manager या Apple Business Manager के ज़रिए App Store के ख़रीदे गए, मुफ़्त या भुगतान किए गए ऐप्स | |||||||||||
Apple School Manager या Apple Business Manager के ज़रिए बुक स्टोर की ख़रीदी गई, मुफ़्त या भुगतान की गई किताबें | |||||||||||
कस्टम ऐप्स | |||||||||||
असूचीबद्ध ऐप्स | |||||||||||

