
शेयर किया गया iPad ओवरव्यू
शेयर किया गया iPad साइन इन करने के लिए शेयर किया गया iPad एक से अधिक यूज़र को अनुमति देता है। शेयर किया गया iPad इस्तेमाल होने से पहले iPad पर्यवेक्षित होना आवश्यक है। शेयर किया गया iPad का उपयोग शिक्षा के साथ-साथ व्यवसाय में भी किया जा सकता है। एकाधिक यूज़र iPad का उपयोग कर सकते हैं, और यूज़र अनुभव व्यक्तिगत रह सकता है, भले ही डिवाइस साझा किए गए हों।
शेयर किए गए iPad के लिए डिवाइस प्रबंधन सेवा और प्रबंधित Apple खाते की ज़रूरत होती है जिन्हें संगठन ने जारी किया है और उनकी ओनरशिप संगठन के पास है। प्रबंधित Apple खाते वाले यूज़र फिर शेयर किया गया iPad में साइन इन कर सकते हैं, जिसका ओनर संगठन है। डिवाइस में कम से कम 32 GB स्टोरेज होना और उनका पर्यवेक्षित होना आवश्यक है। ये डिवाइस शेयर किए गए iPad का समर्थन करते हैं :
सभी iPad Pro मॉडल
iPad (पाँचवीं पीढ़ी या बाद के संस्करण)
iPad Air 2 या बाद के संस्करण
iPad mini (चौथी पीढ़ी) या बाद के संस्करण

कक्षा ऐप
शिक्षक iPad के लिए कक्षा ऐप या शेयर किया गया iPad के साथ Mac के लिए कक्षा ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। कक्षा ऐप के साथ शिक्षक iPad का पूरा लाभ ले सकते हैं और कक्षा के सामान्य कार्य प्रबंधित करने के लिए कक्षा ऐप टूल का उपयोग करके विद्यार्थियों की सहायता कर सकते हैं। शेयर किए गए iPad के साथ कक्षा की आवश्यकताएँ देखने के लिए कक्षा यूज़र गाइड देखें।
उदाहरण के लिए, कक्षा में एक कक्षा से दूसरी कक्षा में ट्रांज़िशन बेहद सरल हो जाता है। विद्यार्थियों ने जहाँ कार्य छोड़ा था, वहीं से दोबारा कार्य शुरू करना सरल हो जाता है और उनका कार्य ऑटोमैटिकली सहेजा जाता है। कक्षा ऐप के साथ उपयोग करने पर कैशिंग की सहज प्रक्रिया द्वारा विद्यार्थियों को वही iPad दिया जाता है जिसका उपयोग उन्होंने पहले किया जिससे विद्यार्थी को तेज़ी से साइन इन करने में मदद मिलती है।
कक्षा ऐप में आस-पास की अप्रबंधित कक्षाएँ
iPadOS 17.4 और macOS 14.4 या बाद के संस्करण वाले डिवाइस के लिए यह फ़ीचर प्रबंधित Apple खाते वाले प्रशिक्षकों को कक्षा में अप्रबंधित आस-पास की कक्षाएँ बनाने और उनका उपयोग करने की अनुमति देता है (Apple School Manager कक्षाओं के बजाय)।
शेयर किया गया iPad अस्थायी सत्र की अनुमति दें
iPadOS 13.4 या बाद के संस्करण में, किसी भी यूज़र के पास यूज़रनेम या पासवर्ड की ज़रूरत के बग़ैर लॉगइन स्क्रीन पर अतिथि पर टैप करके अस्थायी सत्र शुरू करने की क्षमता होती है। जब कोई अतिथि लॉग आउट करता है, तो उसका सारा डेटा—ब्राउज़िंग हिस्ट्री सहित—डिलीट हो जाता है। अस्थायी सत्र में, कोई भी यूज़र पासवर्ड के बग़ैर iPad को अनलॉक और ऐक्सेस कर सकता है। अस्थायी सत्र में कार्य कर रहे यूज़र को इसे ध्यान में रखना चाहिए यदि वे किसी वेबसाइट या ऐप्स में साइन इन हैं। चूँकि प्रबंधित Apple खाते की ज़रूरत नहीं होती है, इसलिए हो सकता है कि iCloud या क्लाउड आधारित स्टोरेज का उपयोग करने वाले ऐप्स को समर्थन न मिले।
शेयर किया गया iPad के साथ अस्थायी सत्रों का उपयोग करने से यूज़र द्वारा खाता सेटिंग्ज़ को संशोधित करने या Apple सेवाओं में साइन इन करने पर भी रोक लगती है। उदाहरण के लिए, संदेश या App Store में यूज़र साइन इन नहीं कर सकते।
iPadOS 17 या बाद के संस्करण वाले शेयर किया गया iPad पर अस्थायी सत्रों द्वारा यूज़र के लिए QuotaSize
‘की’ का उपयोग किया जा सकता है। यह ‘की’ यूज़र के साइन-इन होने के दौरान ऐप्स या अन्य मीडिया इंस्टॉल करने के लिए पर्याप्त जगह सुरक्षित रखती है।
नोट : शेयर किया गया iPad पर ख़रीदी गई किताबों को अस्थायी सत्र में आवंटित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि केवल Apple खाते या प्रबंधित Apple खाते वाले यूज़र को ही किताबें आवंटित की जा सकती हैं।