Numbers
आप संपूर्ण टेबल या केवल विशिष्ट टेबल सेल के लिए टेक्स्ट का स्वरूप बदल सकते हैं।
अपने Mac पर Numbers ऐप पर जाएँ।
स्प्रेडशीट खोलें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
टेबल में मौजूद पूरे टेक्स्ट को बदलने के लिए : टेबल चुनें।
विशिष्ट सेल में मौजूद टेक्स्ट को बदलने के लिए : सेल चुनें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें।
“शैली” बटन पर क्लिक करें, फिर फ़ॉन्ट, आकार, रंग या वर्ण शैली (जैसे कि बोल्ड या इटैलिक) बदलने के लिए फ़ॉन्ट सेक्शन के टेक्स्ट नियंत्रणों का उपयोग करें।
नोट : “वर्ण शैलियाँ” मेनू से कोई वर्ण शैली लागू करने के लिए बस वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं। यदि कोई सेल, पंक्ति या पूरा टेबल चयनित है, तो आप इस मेनू से कोई शैली नहीं चुन सकते हैं।
आप टेबल के सभी टेक्स्ट का फ़ॉन्ट आकार आनुपातिक रूप से बढ़ा या घटा सकते हैं।
अपने Mac पर Numbers ऐप पर जाएँ।
स्प्रेडशीट खोलें, फिर टेबल पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में “टेबल” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के “टेबल फ़ॉन्ट आकार” सेक्शन के बटन पर क्लिक करें।