Mac पर Numbers में सेल, पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
टेबल, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम संशोधित करने के लिए, आपको पहले उन्हें चुनना होगा।
टेबल चुनें
कभी-कभी आपको टेबल पर बस क्लिक करने के बजाय उसे चुनना होगा। चुनने से यह सुनिश्चित होता है कि टेबल आगे के चरणों के लिए सही स्थिति में है।
टेबल पर क्लिक करें, फिर उसके सबसे ऊपरी बाएँ कोने में पर क्लिक करें; चुने जाने के बाद टेबल के सिरों पर तीन सफ़ेद वर्ग दिखाई देते हैं।
सेल चुनें
सेल चुनें : क्लिक करें।
सेल के कॉन्टेंट को जोड़ने या संपादित करने के लिए उसे चुनें : उस पर डबल-क्लिक करें।
सटे हुए सेल की रेंज चुनें : सेल पर क्लिक करें, फिर सफ़ेद रंग के डॉट को आस-पास के सेल की रेंज पर किसी भी दिशा में ड्रैग करें।
यदि पीले बिंदु को ड्रैग किया जाता है, तो ड्रैग किए जा रही पंक्तियों पर सेल कॉन्टेंट की कॉपी बन जाती है। यदि दुर्घटनावश आपसे ऐसा हो जाता है, तो पीले बिंदु को इसकी मूल स्थिति पर वापस ड्रैग कर दें या पूर्ववत क्रिया के लिए कीबोर्ड पर कमांड‑Z दबाएँ।
गैर-सटे हुए सेल चुनें सेल पर क्लिक करें, फिर अन्य सेल पर कमांड दबाकर क्लिक करें।
पिवट टेबल में समान सेल चुनें : सेल पर क्लिक करें, कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “समान सेल चुनें” को चुनें। उदाहरण के लिए, आप एक कुल पंक्ति सेल चुन सकते हैं, फिर उन सभी को चुनने के लिए “समान सेल चुनें” को चुनें।
जब आप टेबल सेल को चुनते हैं, तो Numbers विंडो के नीचे “स्मार्ट सेल दृश्य” दिखाई देता है। स्मार्ट सेल दृश्य आपको चुने गए सेल का वास्तविक मान दिखाता है (उदाहरण के लिए, “3 अप्रैल, 2014 12:00 AM”) या किसी सेल का फ़ॉर्मैट किया गया मान दिखाता है जब आप उसे संपादित कर रहे होते हैं (उदाहरण के लिए “4/3”)।
यदि चुने गए सेल में फ़ॉर्मूला सेट किया हुआ है, तो “स्मार्ट सेल दृश्य” आपको फ़ॉर्मूला दिखाता है। यदि आप फ़ॉर्मूला को संपादित करते हैं, तो “स्मार्ट सेल दृश्य” आपको फ़ॉर्मूला परिणाम दिखाता है।
आप “स्मार्ट सेल दृश्य” में सेल के त्वरित परिकलन को देखने के लिए उनकी रेंज को भी चुन सकते हैं जैसे योग, औसत, न्यूनतम मान, अधिकतम मान।
पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
टेबल पर क्लिक करें।
कॉलम के ऊपर अक्षर और पंक्तियों के बाईं ओर संख्याएँ दिखाई देती हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एकल पंक्ति या कॉलम चुनें : पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर क्लिक करें।
एकाधिक सन्निकट पंक्तियों या कॉलम को चुनें : पहली पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर क्लिक करें, फिर सफ़ेद रंग के वर्ग को सटी हुईं पंक्तियों या कॉलम पर ड्रैग करें।
गैर सटी हुई पंक्तियों या कॉलम को चुनें : किसी भी पंक्ति संख्या या कॉलम वर्ण पर कमांड-क्लिक करें।