
Mac पर Numbers में वीडियो और ऑडियो संपादित करें
आप स्प्रेडशीट में वीडियो और ऑडियो जोड़ सकते हैं या मीडिया प्लेसहोल्डर को वीडियो से बदल सकते हैं।
नोट : वीडियो और ऑडियो फ़ाइलें आपके Mac पर QuickTime द्वारा समर्थित किए गए फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए। यदि आप वीडियो या ऑडियो फ़ाइल जोड़ या चला नहीं पा रहे हैं, तो फ़ाइल को वीडियो के लिए QuickTime फ़ाइल (.mov फ़ाइल नाम एक्सटेशन वाली) में बदलने या ऑडियो के लिए MPEG-4 फ़ाइल (.m4a फ़ाइल नाम एक्सटेंशन वाली) में बदलने के लिए iMovie, QuickTime Player या Compressor का उपयोग करके देखें।
आप ऑडियो रिकॉर्ड करें भी कर सकते हैं और इसे अपनी स्प्रेडशीट में जोड़ सकते हैं।
आप अपनी स्प्रेडशीट में जोड़ी गई फ़िल्मों और इमेज का फ़ॉर्मैट और गुणवत्ता कस्टमाइज़ करने के लिए Numbers को सेट कर सकते हैं।
वीडियो या ऑडियो लूपिंग सेट करने, प्लेबैक वॉल्यूम ऐडजस्ट करने, या अपने मीडिया में अन्य संपादन करने के लिए वीडियो और ऑडियो संपादित करें देखें।