Mac पर Pages में चार्ट डेटा संशोधित करें
आप किसी भी समय चार्ट के डेटा संदर्भ (संख्याओं, तिथियों या अवधियों) को संशोधित कर सकते हैं। आप संपूर्ण डेटा शृंखला जोड़ या हटा सकते हैं, या डेटा शृंखला में विशिष्ट डेटा जोड़कर या डिलीट करके उसे संपादित कर सकते हैं।
नोट : कुछ विकल्प पिवट चार्ट के लिए अलग हो सकते हैं।
आप जब किसी चार्ट के डेटा के संदर्भों का संपादन कर रहे होते हैं तब चार्ट में उपयोग किए गए डेटा वाली प्रत्येक शीट के टैब पर एक बिंदु दिखाई देता है।
यदि चार्ट को संपादित नहीं किया जा सकता तो हो सकता है यह लॉक हो। परिवर्तन करने के लिए इसे अनलॉक करें।
डेटा श्रृंखला को जोड़ें या डिलीट करें
चार्ट पर क्लिक करें, “डेटा संदर्भ संपादित करें” पर क्लिक करें, फिर डेटा वाले टेबल में निम्न में से कोई भी एक कार्य करें :
डेटा श्रृंखला हटाएँ : वांछित पंक्ति या कॉलम को डिलीट करने के लिए उसके डॉट पर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ।
संपूर्ण पंक्ति या कॉलम को डेटा श्रृंखला के रूप में जोड़ें : उसके हेडर सेल पर क्लिक करें। यदि पंक्ति या कॉलम का हेडर सेल नहीं है, तो सेल चुनने के लिए ड्रैग करें।
यदि चार्ट, पंक्तियों का उपयोग श्रृंखला के रूप में करता है, तो आप केवल पंक्तियाँ जोड़ सकते हैं; यदि वह कॉलम का उपयोग श्रृंखला के रूप में करता है, तो आप केवल कॉलम जोड़ सकते हैं।
सेल की श्रेणी से डेटा जोड़ें : टेबल सेल पर ड्रैग करें।
मौजूदा डेटा श्रृंखला से डेटा जोड़ें या हटाएँ : पंक्ति या कॉलम के डॉट पर टैप करें, फिर वांछित सेल को शामिल करने के लिए चयन बॉक्स के कोने को ड्रैग करें।
डेटा श्रृंखला का क्रम स्वरूप बदलें : फ़ॉर्मैट साइडबार में “शृंखला” टैब पर क्लिक करें, “डेटा” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर “क्रम” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और डेटा शृंखला चुनें।
वह डेटा चुनें जिसे पिवट चार्ट में प्लॉट किया गया है : किसी कॉलम के लिए डॉट पर क्लिक करें, फिर उस कॉलम, पंक्ति या मान डेटा को चुनें जिसे आप प्लॉट करना चाहते हैं।
विंडो के नीचे बार में “पूर्ण” क्लिक करें।
पंक्तियों और कॉलम को डेटा शृंखला के रूप में बदलें।
जब आप कोई चार्ट जोड़ते हैं, उसके लिए Numbers डिफ़ॉल्ट डेटा शृंखला परिभाषित करता है। अधिकांश मामलों में, यदि टेबल वर्ग है या लंबाई की तुलना में अधिक चौड़ी है, तो टेबल पंक्तियाँ डिफ़ॉल्ट शृंखला होती हैं। अन्यथा, कॉलम डिफ़ॉल्ट शृंखला होते हैं। पंक्तियाँ या कॉलम डेटा शृंखला हैं या नहीं यह आप बदल सकते हैं।
यदि आपके टेबल में रेंज शामिल हैं और कोई कॉलम डेटा श्रृंखला के तौर पर चुना जाता है, तो आप यह भी चुन सकते हैं कि आपके चार्ट में सार शामिल हो या बॉडी सेल।
चार्ट पर क्लिक करें, फिर “डेटा संदर्भ संपादित करें” पर क्लिक करें।
विंडो के नीचे स्थित बार में पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “कॉलम को शृंखला के रूप में प्लॉट करें” या “पंक्तियों को शृंखला के रूप में प्लॉट करें” चुनें।
बार के दाईं ओर स्थित “पूर्ण” पर क्लिक करें।
चार्ट में छिपाया गया डेटा शामिल करें
टेबल में आप विशिष्ट पंक्तियाँ या कॉलम और फ़िल्टर डेटा छिपा सकते हैं। जब आप छिपे या फ़िल्टर किए गए डेटा वाले टेबल का उपयोग एक चार्ट बनाने के लिए करते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से वह डेटा चार्ट में शामिल नहीं होता लेकिन यदि आप चाहें तो उसे शामिल कर सकते हैं।
चार्ट पर क्लिक करें।
फ़ॉर्मैट साइडबार में “चार्ट” टैब पर क्लिक करें, फिर “चार्ट विकल्प” सेक्शन में “छिपा डेटा” चेकबॉक्स चुनें।
टेबल पंक्तियाँ या कॉलम कैसे छिपाएँ, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Mac पर Numbers में पंक्तियाँ और कॉलम जोड़ें या हटाएँ देखें।
चार्ट डाउनसैंपलिंग के बारे में
यदि कोई कॉलम, बार, लाइन, या क्षेत्र चार्ट बड़ी संख्या में डेटा बिंदुओं वाले किसी टेबल से हैं, तो Numbers का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए चार्ट ऑटोमैटिकली प्रत्येक सीरीज़ के लिए एक प्रतिनिधिक नमूना दिखाता है। डाउनसैंपलिंग आपके टेबल में डेटा में बदलाव या उसे हटाती नहीं है, और केवल चार्ट में दिखाई देने वाले डाटा बिंदुओं में ही बदलाव करती है।
यदि आपका चार्ट डेटा डाउनसैंपल हो रहा है, तो जब आप “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार के चार्ट टैब में “बड़ा डेटा समूह” पर क्लिक करते हैं तब एक संदेश दिखाई देता है।
यदि आप अपने चार्ट में निर्दिष्ट डेटा बिंदुओं को देखना चाहते हैं, आपको उससे छोटी टेबल या किसी बड़ी टेबल के छोटे डेटा चयन से चार्ट बनाना होगा।