
iCloud.com पर 'डिवाइस ढूँढें' के माध्यम से डिवाइस पर ध्वनि बजाएँ
यदि आपका डिवाइस खो जाता है और आपको लगता है कि वह आस-पास ही है, तो उसे ढूँढने में सहायता के लिए ध्वनि बजाने के लिए, आप iCloud.com पर “डिवाइस ढूँढें” का उपयोग कर सकते हैं। आपका डिवाइस साइलेंट मोड में होने पर या वॉल्यूम म्यूट होने पर भी ध्वनि बजती है।
यदि आपने फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप किया हुआ है, तो आप परिवार के किसी सदस्य के डिवाइस पर भी ध्वनि बजा सकते हैं। परिवार समूह सेटअप करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए, Apple सहायता लेख फ़ैमिली शेयरिंग क्या है? देखें
अपने iPhone, iPad, Mac या Apple Watch पर ध्वनि बजाएँ
icloud.com/find पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो तो) में साइन इन करें।
नुस्ख़ा : द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण कोड दर्ज किए बिना साइन इन करने के लिए, विंडो के नीचे
पर टैप करें।
उपकरण सूची में उपकरण पर टैप करें।
“ध्वनि बजाएँ” टैप करें।
यदि डिवाइस ऑनलाइन है, तो ध्वनि कुछ देर के बाद शुरू होगी और धीरे-धीरे उसकी आवाज़ बढ़ेगी, फिर लगभग 2 मिनट तक ध्वनि बजेगी। डिवाइस की स्क्रीन पर “Find My” अलर्ट भी दिखाई देता है।
यदि डिवाइस ऑफ़लाइन है, तो जब डिवाइस किसी Wi-Fi या सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट होगा, तब ध्वनि बजेगी।
आवाज़ बजने के बाद, आपके Apple खाता ईमेल पते पर पुष्टिकरण ईमेल भेजा जाता है।
डिवाइस सूची पर वापस जाने के लिए
पर टैप करें।
यदि आपके AirPods अलग-अलग हो गए हैं, तो आपके पास ध्वनि बजाने के लिए दूसरे विकल्प हैं। AirPods यूज़र गाइड में Find My में AirPods का पता लगाएँ देखें।
डिवाइस पर ध्वनि बजाना बंद करें
यदि आपको अपना डिवाइस मिल जाता है और ध्वनि को उसके ऑटोमैटिकली रुकने से पहले बंद करना चाहते हैं, तो निम्न में से एक कार्य करें :
iPhone या iPad : पावर बटन या वॉल्यूम बटन दबाएँ या रिंग करें/शांत करें स्विच को फ्लिप करें। “Find my” अलर्ट ख़ारिज करने के लिए आप स्वाइप कर सकते हैं या डिवाइस के लॉक होने पर उसे अनलॉक भी कर सकते हैं। यदि डिवाइस अनलॉक है, तो आप “Find my” अलर्ट में ठीक पर टैप भी कर सकते हैं।
Mac: Find My अलर्ट में OK पर टैप करें।
Apple : Find My Watch अलर्ट में ख़ारिज करें पर टैप करें या डिजिटल क्राउन या साइड का बटन दबाएँ।
AirPods: अपने AirPods को उनके केस में डालें और ढक्कन बंद करें या iCloud.com पर 'डिवाइस ढूँढें' में 'बजाना बंद करें' पर टैप करें।
Beats उत्पाद : आपके Beats उत्पाद के मॉडल के अनुसार आप उसे उसके केस में रख सकते हैं और लिड बंद कर सकते हैं या पावर बटन दबा सकते हैं।