
iCloud.com पर iCloud Drive से फ़ाइल अपलोड और डाउनलोड करें
आप फ़ोन से iCloud Drive पर फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं। जो फ़ाइलें आप अपलोड करते हैं, वे उस किसी भी डिवाइस पर दिखाई देती हैं जिसमें iCloud Drive चालू हो। वे आपके iPhone और iPad पर “फ़ाइलें ऐप” में और आपके Mac पर Finder में दिखाई देते हैं। आप iCloud Drive से फ़ाइलों को डाउनलोड करके उन्हें अपने डिवाइस पर कॉपी भी कर सकते हैं।
फ़ाइलें अपलोड करें
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
स्क्रीन के सबसे ऊपर
पर टैप करें।
यदि आपको बटन दिखाई नहीं देता है, तो देख लें कि आप हाल ही में डिलीट किया गया फ़ोल्डर नहीं देख रहे हैं। iCloud Drive में फ़ाइलें और फ़ोल्डर देखें को देखें।
तस्वीर लाइब्रेरी चुनें, तस्वीर या वीडियो लें या फ़ाइलें चुनें।
वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं, फिर “जोड़ें” या “खोलें” पर टैप करें; या एक तस्वीर या वीडियो लें, इसके बाद “तस्वीर का उपयोग करें” या “वीडियो का उपयोग करें” पर टैप करें।
iCloud Drive में कुछ ऐप्स जैसे Pages, Numbers और Keynote के अपने फ़ोल्डर होते हैं। यदि ऐप फ़ाइल को खोल सकता है, तो ही आप ऐप के फ़ोल्डर में केवल फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं।
फ़ाइलें डाउनलोड करें
आपके द्वारा डाउनलोड की गई फ़ाइल में किए गए परिवर्तन केवल आपके डिवाइस पर दिखाई देते हैं जब तक की आप परिवर्तन करने के बाद फ़ाइल को iCloud Drive पर अपलोड नहीं करते हैं।
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
पर टैप करें, “चुनें” को चुनें, फिर उन फ़ाइलों को चुनें जिनको आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
यदि आप फ़ोल्डर में सभी फ़ाइलों को चुनना चाहते हैं, तो
पर टैप करें।
स्क्रीन पर सबसे ऊपर पर दिखाई देने वाले टूलबार में
पर टैप करें।
आपके वेब ब्राउज़र की सेटिंग्ज़ में निर्दिष्ट स्थान पर फ़ाइलें डाउनलोड हो जाती हैं।