
iCloud.com पर तारीख़ के अनुसार तस्वीरें या वीडियो ब्राउज़ करें
iCloud.com पर, आप अपनी लाइब्रेरी में तस्वीरों और वीडियो देख सकते हैं, वह भी खींचे जाने के समय के आधार पर क्रमबद्ध करके देखा जा सकता है। यदि आप पुरानी तस्वीरें तुरंत देखना चाहते हैं, तो आप किसी विशिष्ट महीने और साल पर भी जा सकते हैं।
नुस्ख़ा : आप तस्वीर ऐप में संबंधित टेक्स्ट, कीवर्ड या तारीख़ खोजकर तस्वीर ढूँढ सकते हैं। यूज़र गाइड में “तस्वीरें खोजें” के लिए, iPhone और iPad देखें या Mac के लिए तस्वीर यूज़र गाइड में तस्वीरें टेक्स्ट, कॉन्टेंट या तारीख़ के मुताबिक़ देखें।
अपनी लाइब्रेरी को महीने और साल के अनुसार ब्राउज़ करें
आप एक ही समय पर अपनी निजी लाइब्रेरी, शेयर कि गई लाइब्रेरी या दोनों में महीने और साल पर जा सकते हैं। अपनी निजी लाइब्रेरी और शेयर की गई लाइब्रेरी के बीच स्विच करें देखें।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “लाइब्रेरी” पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखता है, तो
पर टैप करें।
पर टैप करें, साल चुनें, फिर कोई महीना चुनें।
अपनी लाइब्रेरी में अन्य तस्वीरें या वीडियो दिखाएँ
आप अपने “पसंदीदा”, “हालिया” या अन्य ऐल्बम को तारीख़ के अनुसार ब्राउज़ नहीं कर सकते। हालाँकि, आप अपनी लाइब्रेरी में एक तस्वीर या वीडियो तुरंत खोज सकते हैं, जिसे तस्वीर को लिए जाने के आधार पर क्रमबद्ध किया जाता है।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “हालिया” या “पसंदीदा” पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखता है, तो
पर टैप करें।
“चुनें” पर टैप करें, फिर उन तस्वीरों या वीडियो पर टैप करें, जिन्हें आप ढूँढना चाहते हैं।
पर टैप करें, फिर “लाइब्रेरी में दिखाएँ” पर टैप करें।