
iCloud.com पर नोट्स में अटैचमेंट देखें या डाउनलोड करें
आप iPhone, iPad या Mac पर Notes ऐप का उपयोग करके नोट्स में आइटम अटैच कर सकते हैं। आप iCloud.com पर Notes में उन अटैचमेंट—तस्वीरों, ऑडियो फ़ाइलें, मैप, iWork फ़ाइलें और बहुत कुछ—को तब तक देख और डाउनलोड कर सकते हैं, जब तक कि आप उसी Apple खाता में साइन इन हैं।
नोट : iCloud.com पर लॉक किए गए नोट्स में, आप वास्तविक अटैचमेंट कॉन्टेंट के बजाए अटैचमेंट के प्लेसहोल्डर देखते हैं। लॉक किए गए नोट्स में अटैचमेंट देखने के लिए, उस डिवाइस पर Notes ऐप का उपयोग करें, जिस पर आपने उसी Apple खाते में साइन इन किया हो।
तस्वीरें, ऑडियो फ़ाइलें, नक़्शे और अन्य अटैचमेंट देखें या चलाएँ
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
उस अटैचमेंट वाले नोट को चुनें, जिसे आप देखना या चलाना चाहते हैं।
यदि आपको नोट्स सूची दिखाई नहीं देती है, तो iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ देखें।
अटैचमेंट पर डबल-टैप करें।
स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को देखें और डाउनलोड करें
आप अपने iPhone या iPad पर Notes ऐप का उपयोग करके स्कैन किए गए दस्तावेज़ देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
ऐसा कोई नोट चुनें, जिसमें स्कैन किया गया दस्तावेज़ हो।
यदि आपको नोट्स सूची दिखाई नहीं देती है, तो iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ देखें।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
दस्तावेज़ देखें : स्कैन किए गए दस्तावेज़ के थंबनेल पर टैप करें।
दस्तावेज़ डाउनलोड करें: स्कैन किए गए दस्तावेज़ के थंबनेल पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
दूसरे दस्तावेज़ को देखने और डाउनलोड करने के लिए “स्कैन किए गए दस्तावेज़” विंडो में उसके थंबनेल पर टैप करें।