
iCloud.com पर “नोट्स” में शेयर किए गए फ़ोल्डर को डिलीट करें
आप iPhone पर iCloud.com पर नोट्स में शेयर किए गए फ़ोल्डर डिलीट कर सकते हैं। हालाँकि, फ़ोल्डर शेयर करने और शेयर करने की प्रोसेस को प्रबंधित करने के लिए आपको टैबलेट या कंप्यूटर पर iCloud.com पर जाना होगा।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
फ़ोल्डर सूची में उस फ़ोल्डर पर टैप करें, जिसे आप डिलीट चाहते हैं।
यदि आपको अपने फ़ोल्डर दिखाई नहीं देते हैं, तो फ़ोल्डर सूची दिखाई देने तक
टैप करें।
पर टैप करें, फिर "डिलीट फ़ोल्डर" पर टैप करें।
निम्न में से एक क्रिया होती है :
यदि आप मालिक हैं : फ़ोल्डर उन सभी के डिवाइस से हटा दिया गया है जिनके साथ आपने इसे शेयर किया था। आप “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर से अपने हाल ही में डिलीट किए गए नोट्स को रिकवर कर सकते हैं।
हटाए गए फ़ोल्डर के नोट्स “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में ले गए हैं, जहाँ वे 30 दिनों तक रहते हैं। इस दौरान आप उन्हें देख और रिकवर भी कर सकते हैं। 30 दिनों के बाद, उन सभी डिवाइस में से नोट स्थायी रूप से हटा दिए जाते हैं जहाँ आपने उसी Apple खाते में साइन इन किया है। iCloud.com पर नोट्स डिलीट करें और रिकवर करें देखें।
यदि आप एक प्रतिभागी हैं : फ़ोल्डर आपके लिए हटा दिया गया है, लेकिन स्वामी और अन्य प्रतिभागी अब भी शेयर किए गए फ़ोल्डर और उसके सारे कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं। यह फ़ोल्डर आपके हाल ही में हटाए गए फ़ोल्डर में नहीं जाता है। आप स्वामी द्वारा शेयर किए गए मूल लिंक को टैप करके फ़ोल्डर को फिर से खोल और संपादित कर सकते हैं, जब तक कि स्वामी फ़ोल्डर शेयर करना बंद न कर दे।