
iCloud.com पर मेल में ऑटोमैटिक जवाब सेट अप करें
आप आने वाले ईमेल का उत्तर देने के लिए अपने आप भेजा जाने वाला उत्तर सेटअप कर सकते हैं। आप इस फ़ीचर का उपयोग तब भी कर सकते हैं, जब आप अपने iCloud मेल को किसी दूसरे ईमेल खाते में फ़ॉरवर्ड करते हैं।
ऑटोमैटिक जवाब भेजें
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
पर टैप करें, फिर 'अपने आप जवाब दें' चुनें।
“संदेश प्राप्त होने पर अपने आप जवाब दें” चुनें, फिर वह ईमेल चुनें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
वैकल्पिक तिथि सीमा सेट करें।
अपने-आप उत्तर देने की सुविधा, तिथि सीमा के पहले दिन से आखिरी दिन तक ऐक्टिव रहती है।
जो कोई भी आपके दूर रहने के दौरान आपको कई ईमेल भेजता है, उसे २४ घंटे की अवधि में अपने आप भेजा जाने वाला उत्तर मिलता है।
ऑटोमैटिक जवाब भेजना बंद करें
यदि आप ऑटोमैटिक जवाब सेट अप करते समय कोई तिथि सीमा सेट नहीं करते हैं, तो आप उसे मैनुअली बंद कर सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
पर टैप करें, 'अपने आप जवाब दें' चुनें, फिर “संदेश प्राप्त होने पर अपने आप जवाब दें” से चयन हटाएँ।
महत्वपूर्ण : यदि आपका iCloud स्टोरेज समाप्त हो जाता है, तो आपको नए ईमेल प्राप्त नहीं होंगे। यदि आप कुछ समय के लिए अपने ईमेल से दूर रहने वाले हैं, तो पक्का करें कि आपके पास नए ईमेल के लिए जगह उपलब्ध है।