
iCloud.com पर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पते बनाना और संपादित करना
जब आप iCloud+ सबस्क्राइब करते हैं, तो आप iCloud.com पर मेरा ईमेल छिपाएँ के माध्यम से विशिष्ट, यादृच्छिक ईमेल पते बना सकते हैं। आप उन ऐप्स को भी प्रबंधित कर सकते हैं, जिन्हें आपने Safari, Mail, Apple Pay और समर्थित तीसरे-पक्ष के ऐप्स में पहले ही बना लिया है।
दूसरे Apple डिवाइस पर 'मेरा ईमेल छिपाएँ' पतों को बनाने और प्रबंधित करने के लिए, अपने सभी डिवाइस पर iCloud+ में मेरा ईमेल छिपाएँ को सेटअप करना और उपयोग करना देखें।
नोट : यदि आप Apple से साइन इन करें के साथ बनाए गए पते देखना और प्रबंधित करना चाहते हैं, तो Apple सहायता लेख “Apple के साथ साइन इन करें” के साथ अपने ऐप्स प्रबंधित करें देखें।
“मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ एक नया पता बनाएँ
“मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ कोई पता बनाने के लिए, आपको द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण सेटअप करना होगा।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : यदि आप पहले से ही iCloud.com पर हैं, तो आप टूलबार में
पर भी टैप कर सकते हैं, फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप कर सकते हैं।
निम्न में से कोई कार्य करें :
यदि आपके पास सक्रिय पते हैं, तो “[संख्या] सक्रिय ईमेल पते (पतों)” के आगे
पर टैप करें।
यदि आपके पास कोई भी सक्रिय पता नहीं है, तो “नया ईमेल पता सेट करें” पर टैप करें।
मेरा ईमेल छिपाएँ एक यूनीक और रेंडम ईमेल पता जनरेट करता है।
पते के लिए लेबल जोड़ें।
आपके पतों को वर्णानुक्रम के अनुसार सूची में डाला जाता है।
आप निम्न में से कोई भी काम कर सकते हैं :
पता बदलने के लिए “किसी भिन्न ईमेल पते का उपयोग करें” पर टैप करें।
पते का उपयोग करने के तरीके को याद रखने में मदद के लिए कोई नोट जोड़ें।
“ईमेल पता बनाएँ” पर टैप करें।
कोई पता खोजें
यदि आपके पाँच या इससे अधिक ईमेल पते हैं, तो आप किसी पते की खोज कर सकते हैं।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
निम्न में से कोई कार्य करें :
पर टैप करें, फिर खोज फ़ील्ड में टाइप करें। आप नाम, लेबल, पते खोज सकते हैं, या फिर यह खोज सकते हैं कि पता कहाँ बनाया गया था।
पता सूची के आगे किसी अक्षर पर टैप करें। सूची स्क्रोल करके उस पहले पते तक जाती है जो आपके चुने हुए अक्षर से शुरू होता है या जो उसके सबसे करीब है।
'मेरा ईमेल छिपाएँ' के साथ बनाया गया कोई पता कॉपी करें
आप “मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ बनाए गए पते को कॉपी करके उसे वहाँ पेस्ट कर सकते हैं, जहाँ आप इसका उपयोग करना चाहते हैं—उदाहरण के लिए, किसी वेब फ़ॉर्म में।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
“[number] सक्रिय ईमेल पते (पतों) से कम”, वह ईमेल पता चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
“ईमेल पता कॉपी करें” पर टैप करें।
लेबल या नोट संपादित करना
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
“[number] सक्रिय ईमेल पते (पतों) से कम”, वह ईमेल पता चुनें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
लेबल या नोट बदलें, फिर “परिवर्तन सहेजें” पर टैप करें।
अग्रेषण पता बदलना
“मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ बनाया जाने वाला हर अद्वितीय, यादृच्छिक पता उसी ईमेल पते पर अग्रेषित किया जाता है। आप किसी भी समय अग्रेषण पता बदल सकते हैं।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
“इस पर फ़ॉरवर्ड करें” अनुभाग पर स्क्रॉल करें, फिर कोई भिन्न पता चुनें।
"इस पर अग्रेषित करें" सेक्शन आपके सक्रिय पतों की सूची के नीचे और आपके निष्क्रिय पतों के ऊपर है।
नोट : आप अपने अद्वितीय, यादृच्छिक पतों को अपने Apple खाता से जुड़े किसी ईमेल पते पर अग्रेषित कर सकते हैं। पता जोड़ने या हटाने के लिए, Apple खाता वेबसाइट पर जाएँ।
यदि आपने अपने Apple डिवाइस पर अपने Apple खाते में साइन इन किया हुआ है, तो आप Safari में भी यूनीक और रेंडम ईमेल पते बना सकते हैं। अपने सभी डिवाइसों पर iCloud+ में मेरा ईमेल छिपाएँ सेट करना और उपयोग करना देखें।