
iCloud.com क्या है?
iCloud, Apple की एक सेवा है, जो आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रूप से संग्रहित करती है, इसे आपके सभी डिवाइसों पर अप-टू-डेट रखती है, और इसे दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना आसान बनाती है। जब आप iCloud.com का उपयोग करते हैं, तो आप iCloud में संग्रहित जानकारी को किसी वेब ब्राउज़र से ऐक्सेस कर सकते हैं। आप जहाँ भी रहें, आपकी तस्वीरें, फ़ाइले, नोट्स और इत्यादि सुरक्षित और उपलब्ध रहते हैं। iPhone पर iCloud.com में साइन इन करना और इसका उपयोग करना देखें।
आप iCloud.com पर करने वाले किसी भी बदलावों को एक ही Apple खाता में साइन इन करने पर अपने सभी Apple डिवाइसों पर देख सकते हैं। आप अपने PC पर Windows के लिए iCloud ऐप में भी कुछ जानकारी देख सकते हैं। अपने सभी डिवाइस पर iCloud में साइन इन करना देखें।
आप फ़ोन पर iCloud.com पर निम्न ऐप्स और फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। यह देखें कि अलग-अलग डिवाइस पर आप किन-किन ऐप्स को ऐक्सेस कर सकते हैं।
आइकॉन | विवरण | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
![]() | iCloud तस्वीर अपनी तस्वीरें और वीडियो देखें और इन्हें ऐल्बम में व्यवस्थित करें। आपको अपने सभी डिवाइसों पर समान तस्वीर लाइब्रेरी दिखती है। iCloud.com पर iCloud तस्वीर का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
![]() | iCloud Drive अपनी फ़ाइलों को iCloud Drive में सुरक्षित रूप से संग्रहित और व्यवस्थित करें। फ़ाइलों और फ़ोल्डर को अपने द्वारा चुने किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर करें। iCloud.com पर iCloud Drive का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
![]() | नोट्स iCloud में स्टोर किए गए अपने नोट्स को वेब ब्राउज़र से देखें। iCloud.com पर “नोट्स” का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
![]() | रिमाइंडर अपनी कार्य सूचियों को वेब ब्राउज़र से ऐक्सेस करें। iCloud.com पर “रिमाइंडर” का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
![]() | iCloud मेल अपने iCloud मेल के ईमेल को वेब ब्राउज़र से ऐक्सेस करें। iCloud.com पर iCloud मेल का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
![]() | Find My गुम डिवाइस का पता लगाएँ, उसे लॉक और ट्रैक करें या रिमोटली मिटाएँ। iCloud.com पर 'डिवाइस ढूँढें' का इस्तेमाल करना देखें। | ||||||||||
![]() | Apple आमंत्रण अपने इवेंट के लिए कस्टम आमंत्रण बनाएँ और शेयर करें। iCloud.com पर Apple आमंत्रण का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
![]() | कस्टम ईमेल डोमेन iCloud मेल को एक कस्टम ईमेल डोमेन के साथ पसंद के मुताबिक बनाएँ और उसे दूसरों से शेयर करें। iCloud+ के साथ उपलब्ध। अपने पास पहले से मौजूद ईमेल डोमेन जोड़ें या नया ईमेल डोमेन खरीदें देखें। | ||||||||||
![]() | मेरे ईमेल छिपाएँ अनोखे, रैंडम ईमेल पते बनाएँ, जो आपके निजी ईमेल खाते पर फ़ॉरवर्ड करता है। iCloud+ के साथ उपलब्ध। iCloud.com पर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पते बनाना और संपादित करना देखें। | ||||||||||
![]() | iCloud सेटिंग्ज़ अपना iCloud स्टोरेज देखें, अपनी Apple खाता तस्वीर बदलें और दूसरे कई काम करें। iCloud.com पर iCloud सेटिंग्ज़ का उपयोग करना देखें। |
अपने डिवाइसों पर, iCloud के साथ उपलब्ध और फ़ीचर्स के बारे में जानने के लिए, ऐप्स और फ़ीचर्स, जो iCloud का उपयोग करते हैं देखें।
यदि आपने किसी Apple डिवाइस पर अपने Apple खाते में साइन इन नहीं किया है, तो आपके पास iCloud.com का केवल वेब वाला ऐक्सेस है। सभी iCloud फ़ीचर को ऐक्सेस करने के लिए, और iCloud फ़ीचर पाएँ देखें।
नोट : सभी देशों या क्षेत्रों में सभी iCloud फ़ीचर उपलब्ध नहीं हैं। कुछ iCloud फ़ीचर की न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ होती हैं। Apple सहायता लेख iCloud के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।