
iCloud Drive क्या है?
iCloud Drive से, आप अपनी फ़ाइलों को iCloud में सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकते हैं और उन्हें iCloud.com और अपने iPhone, iPad, iPod touch, Mac और Windows कंप्यूटर पर ऐक्सेस कर सकते हैं। आप अपने Mac के “डेस्कटॉप और दस्तावेज़” फ़ोल्डर में मौजूद सभी फ़ाइलों को ऑटोमैटिकली iCloud Drive में संग्रहित भी कर सकते हैं। इस तरह से, आप फ़ाइलों को ठीक वहीं सहेज कर रख सकते हैं जहाँ आप आम तौर पर अपने Mac पर रखते हैं और वे iCloud.com और आपके डिवाइस पर उपलब्ध रहती हैं।
iPhone पर iCloud.com में आप फ़ाइलों को अपलोड और डाउनलोड करने, फ़ाइलें डिलीट करने, फ़ोल्डर में फ़ाइलों को व्यवस्थित करने, फ़ाइलों का नाम बदलने और हालिया डिलीट की गई फ़ाइलों को रिकवर करने के लिए iCloud Drive का उपयोग कर सकते हैं।
iCloud.com पर iCloud Drive का उपयोग करने के लिए icloud.com/iclouddrive पर जाएँ और अपने Apple ID का उपयोग करके साइन इन करें। Apple सहायता लेख iCloud के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ में अनुशंसित ब्राउज़र का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
iCloud स्टोरेज और परिवार स्टोरेज योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपना iCloud स्टोरेज अपग्रेड या डाउनग्रेड करें देखें।