
iCloud.com पर मेल में ईमेल डिलीट करें
हटाए गए ईमेल ट्रैश मेलबॉक्स में ले जाए जाते हैं। जब आप कोई ईमेल डिलीट करते हैं, तो यह आपके ट्रैश में ३० दिनों के लिए सहेजा जाता है, जिसके बाद यह स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाता है। जब आप iCloud.com से कोई ईमेल डिलीट करते हैं, तो यह उन सभी डिवाइसों से डिलीट हो जाता है, जिनमें iCloud सेटिंग्ज़ में मेल चालू हो।
आप यह भी बदल सकते हैं कि आपके हटाए गए ईमेल कहाँ संग्रहीत हैं।
महत्वपूर्ण : यदि आप iCloud मेल को किसी अन्य ऐप (उदाहरण के लिए, अपने iPhone या iPad पर मेल ऐप) में देखते हैं, तो ऐप की सेटिंग्ज़ के आधार पर आपका मेल हो सकता है कि 30 दिन से पहले जल्दी डिलीट हो जाए।
ईमेल डिलीट करें
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
ईमेल सूची पर सबसे ऊपर “संपादित करें” पर टैप करें, फिर जिस ईमेल या एक से अधिक ईमेल को आप डिलीट करना चाहते हैं, उनके आगे दिए गए
पर टैप करें।
ईमेल सूची के नीचे "कचरा" पर टैप करें।
यदि आपको ट्रैश के बजाय संग्रहण दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी मेल सेटिंग्ज़ में “टूलबार में संग्रहण आइकॉन दिखाएँ” चयनित है। iCloud.com पर मेल में ईमेल संग्रहित करें देखें।
“रद्दी” मेलबॉक्स को ख़ाली करें
आप ट्रैश में मौजूद सभी ईमेल को एक ही समय में डिलीट कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : जब आप ट्रैश खाली करते हैं, तो ईमेल स्थायी रूप से डिलीट कर दिए जाते हैं। आप उन्हें फिर से प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें।
‘कचरा खाली करें' चुनें, फिर वापस से 'कचरा खाली करें’ पर टैप करें।
ईमेल को तुरंत और स्थायी रूप से मिटाएँ
आप iCloud मेल को स्थायी रूप से और जब आप ईमेल डिलीट करते हैं, तो उन्हें ट्रैश में ले जाने के बजाय तुरंत डिलीट करने के लिए सेट कर सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
पर टैप करें, 'मेलबॉक्स व्यवहार' चुनें, फिर “डिलीट किए गए संदेश यहाँ ले जाएँ” से चयन हटाएँ।
डिलीट किए गए ईमेल का स्थान बदलें
डिफ़ॉल्ट रूप से, जब आप iCloud मेल में ईमेल डिलीट करते हैं, तो उन्हें ट्रैश में ले जाया जाता है। आप वह फ़ोल्डर बदल सकते हैं जिसमें उन्हें ले जाया जा रहा है।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
पर टैप करें, फिर 'मेलबॉक्स व्यवहार' चुनें।
“डिलीट किए गए संदेशों को यहाँ ले जाएँ” चुनें, कोई फ़ोल्डर चुनें या नया फ़ोल्डर बनाने के लिए
पर टैप करें, फिर “हो गया” पर टैप करें।
मेल फ़ोल्डर डिलीट करने के लिए, iCloud.com पर मेल में फ़ोल्डर से ईमेल व्यवस्थित करें देखें।