iCloud.com पर रिमाइंडर बनाएँ और डिलीट करें
आपके द्वारा बनाया गया प्रत्येक रिमाइंडर, रिमाइंडर सूची में रखा जाता है।
रिमाइंडर बनाएँ
iCloud.com पर रिमाइंडर में, नए रिमाइंडर के लिए सूची चुनें, फिर निम्न में से कोई एक कार्य करें :
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग कर रहे हैं, तो सूची के नीचे रिमाइंडर जोड़ने के लिए पर टैप करें।
आप किसी मौजूदा रिमाइंडर के नीचे भी कोई रिमाइंडर जोड़ सकते हैं। रिमाइंडर का शीर्षक चुनें फिर रिटर्न या दर्ज करें पर टैप करें।
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो “नया आइटम” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : iCloud.com होमपेज से रिमाइंडर बनाने के लिए रिमाइंडर टाइल के कोने में पर टैप करें। iCloud.com पर कहीं से भी एक नया रिमाइंडर बनाने के लिए, टूलबार में पर टैप करें, फिर 'रिमाइंडर' पर टैप करें।
दिखाई देने वाले टेक्स्ट फ़ील्ड में रिमाइंडर (उदाहरण के लिए "दंत चिकित्सक की नियुक्ति") टाइप करें, फिर एक और रिमाइंडर बनाने के लिए पूर्ण या रिटर्न या दर्ज करें पर टैप करें।
अपडेट किए गए रिमाइंडर के लिए रिमाइंडर में विवरण जोड़ें
आप किसी रिमाइंडर में नोट या अलर्ट जैसे विवरण जोड़ सकते हैं। आप रिमाइंडर का शीर्षक संपादित कर सकते हैं, नोट्स जोड़ सकते हैं, स्थान या दिन के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं और रिमाइंडर को फ़्लैग कर सकते हैं।
नोट : यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग कर रहे हैं, तो आप iCloud.com पर नोट की प्राथमिकता और सूची भी देख सकते हैं। अतिरिक्त विवरण जोड़ने के लिए iOS 13, iPadOS 13, macOS 10.15 या बाद के संस्करण वाले डिवाइस पर रिमाइंडर ऐप का उपयोग करें।
iCloud.com पर रिमाइंडर में, उस रिमाइंडर को चुनें जिसमें आप विवरण जोड़ना चाहते हैं, पर टैप करें, फिर निम्न में से कोई भी काम करें :
रिमाइंडर का शीर्षक संपादित करें : एक नया शीर्षक टाइप करें।
नोट जोड़ें : टेक्स्ट फ़ील्ड में विवरण या अन्य जानकारी लिखें।
किसी ख़ास दिन पर अलर्ट पाएँ : “मुझे एक दिन याद दिलाएँ” को चालू करें, फिर तिथि और समय सेट करें।
किसी ख़ास स्थान पर अलर्ट पाएँ : “स्थान पर याद दिलाएँ” को चालू करें, इसके बाद पॉप-अप मेनू पर टैप करें और कोई विकल्प चुनें।
रिमाइंडर को फ़्लैग करें : विवरण पेन पर सबसे ऊपर फ़्लैग को टैप करें।
रिमाइंडर में विवरण जोड़ें (यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर उपयोग नहीं कर रहे हैं)
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप नोट्स जोड़ सकते हैं, किसी विशिष्ट दिन के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं और रिमाइंडर को प्राथमिकता दे सकते हैं।
iCloud.com पर “रिमाइंडर” में, वह रिमाइंडर चुनें जिसमें आप विवरण जोड़ना चाहते हैं, “विवरण” पर टैप करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
नोट जोड़ें : टेक्स्ट फ़ील्ड में विवरण या अन्य जानकारी लिखें।
किसी ख़ास दिन पर अलर्ट पाएँ : “एक दिन पर” को चुनें, फिर वह तिथि और समय सेट करें जिसे आप याद दिलाना चाहते हैं। “कभी नहीं दोहराएँ” पॉप-अप मेनू पर टैप करें, फिर रिमाइंडर अंतराल चुनें।
प्राथमिकता असाइन करें: “प्राथमिकता” पॉप-अप मेनू पर टैप करें, फिर विकल्प चुनें। प्राथमिकता वाले आइटम, एक, दो या तीन विस्मयादिबोधक चिह्नों के साथ रिमाइंडर सूची में प्रकट होते हैं।
रिमाइंडर डिलीट करें
चेतावनी : जब आप किसी रिमाइंडर को डिलीट करते हैं, तो वह iCloud सेटिंग में चालू किए गए रिमाइंडर वाले हर डिवाइस पर डिलीट हो जाता है। यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग कर रहे हैं और उप-कार्यों वाला रिमाइंडर डिलीट करते हैं, तो रिमाइंडर और उसके सभी उप-कार्य डिलीट कर दिए जाते हैं।
iCloud.com पर रिमाइंडर में, उस सूची का चयन करें जहाँ रिमाइंडर दिखाई देता है, फिर उस रिमाइंडर का चयन करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग कर रहे हैं, तो रिमाइंडर का शीर्षक चुनें और सभी वर्णों (यदि कोई नोट हो, तो उसे भी डिलीट करें) को हटाने के लिए “डिलीट करें” या “Backspace” कुंजी पर टैप करें।
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो “डिलीट करें” या “Backspace” कुंजी पर टैप करें।
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप “विवरण” पर भी टैप कर सकते हैं, इसके बाद “विवरण” विंडो में “डिलीट करें” पर टैप कर सकते हैं।
नोट : यदि आप ग़लती से रिमाइंडर डिलीट कर देते हैं और आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप उन्हें iPad या Mac या Windows कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र का उपयोग करके iCloud.com पर रीस्टोर कर सकते हैं।
यदि आप अपडेट किए गए रिमाइंडर का उपयोग कर रहे हैं, तो Mac या Windows कंप्यूटर पर iCloud.com में साइन इन करते समय आप रिमाइंडर को इसके ऊपर दिए गए रिमाइंडर के उप-कार्य में बदल सकते हैं।