
iCloud.com पर मेरा ईमेल छिपाएँ पते का उपयोग बंद करना, पुनः सक्रिय करना या इसे डिलीट करना
यदि आप iCloud.com पर 'मेरा ईमेल छिपाएँ' के साथ या किसी Apple डिवाइस पर ईमेल पता बनाते हैं, लेकिन आप उसका उपयोग बंद करना चाहते हैं, तो उसे निष्क्रिय करने के लिए आप iCloud.com पर iCloud+ फ़ीचर्स पर जा सकते हैं।
आप इस पते को किसी भी समय फिर से सक्रिय कर सकते हैं या ऐसे किसी भी निष्क्रिय पते को स्थायी रूप से डिलीट कर सकते हैं जिसकी अब आपको आवश्यकता नहीं है।
नोट : यदि आप Apple से साइन इन करें के साथ बनाए गए ईमेल पतों को प्रबंधित करना चाहते हैं, तो Apple सहायता लेख “Apple के साथ साइन इन करें” के साथ अपने ऐप्स प्रबंधित करें देखें।
'मेरा ईमेल छिपाएँ' के साथ बनाए गए किसी ईमेल पते का उपयोग रोकें
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : यदि आप पहले से ही iCloud.com पर हैं, तो आप टूलबार में
पर भी टैप कर सकते हैं, फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप कर सकते हैं।
जिस ईमेल पते का उपयोग आप बंद करना चाहते हैं, उस ईमेल पते को चुनें।
“ईमेल पते को निष्क्रिय करें” पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
जब आप किसी अद्वितीय, यादृच्छिक पते का उपयोग करना रोकते हैं, तो उस पते पर भेजे गए सभी ईमेल प्रेषक को वापस लौटा दिए जाते हैं।
निष्क्रिय पते को पुनः सक्रिय करना
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
सूची के निचले भाग पर स्क्रॉल करें, फिर निम्न “[number] निष्क्रिय ईमेल पते (पतों) से कोई पता चुनें।”
“पता पुनः सक्रिय करें” पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
निष्क्रिय पते को डिलीट करना
आप केवल निष्क्रिय पतों को डिलीट कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : “मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ बनाए गए किसी पते को डिलीट करना स्थायी होता है और इसे मेरा ईमेल छिपाएँ के लिए सेटअप किए गए आपके सभी डिवाइस पर से डिलीट कर दिया जाता है। आप पते को पुनः सक्रिय नहीं कर सकते हैं।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “मेरा ईमेल छिपाएँ” पर टैप करें।
सूची के निचले भाग पर स्क्रॉल करें, फिर निम्न “[number] निष्क्रिय ईमेल पते (पतों) से कोई पता चुनें।”
“पता डिलीट करें” पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।