ऑफ़लाइन

iOS या iPadOS डिवाइस ऑफ़लाइन है, यदि :

  • वह बंद है

  • वह 3G, 4G, LTE या Wi-Fi जैसे डेटा नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं है

Mac ऑफ़लाइन है, यदि :

  • वह बंद है

  • यह वाई-फ़ाई या ईथरनेट का उपयोग करके इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है

Apple Watch ऑफ़लाइन है, यदि :

  • वह बंद है

  • वह Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं है

  • वह iPhone से कनेक्टेड नहीं है

नोट : Apple Watch Series 3 या बाद का संस्करण (GPS + सेल्युलर) बंद होने की स्थिति में या सेल्युलर सेवा न मिलने की स्थिति में ऑफ़लाइन होता है।

AirPods ऑफ़लाइन हैं, यदि :

  • उनकी बैटरी समाप्त हो गई है

  • वे अपने केस में हैं

  • वे आपके किसी भी iOS या iPadOS डिवाइस की सीमा से बाहर हैं (AirPods लगभग 33 फ़ीट (10 मीटर) के भीतर सीमा में होते हैं)

Beats उत्पाद ऑफ़लाइन होता है, यदि :

  • वह बंद है

  • वह आपके किसी एक iOS या iPadOS डिवाइसों की रेंज से बाहर है (रेंज, Beats उत्पाद के मॉडल पर निर्भर करती है)

यदि डिवाइस ऑफ़लाइन है (या यदि Find My डिवाइस से कनेक्‍ट करने की कोशिश कर रहा है), तो “मेरे डिवाइस” सूची में उसके सामने स्लेटी बिंदु प्रदर्शित होता है।