
स्कूलवर्क में असाइनमेंट और असेसमेंट पिन करना
अपने पसंदीदा या सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले असाइनमेंट और असेसमेंट का ट्रैक रखने का सबसे आसान तरीका उन्हें पिन करना है; ऐसा करने से आप उन्हें बाद में तुरंत एक्सेस कर पाएँगे।
किसी असाइनमेंट या असेसमेंट को पिन करना
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में निम्न में से एक कार्य करें:
असाइनमेंट के लिए : हाल की ऐक्टिविटी, असाइनमेंट या किसी कक्षा को टैप करें।
असेसमेंट के लिए : हाल की ऐक्टिविटी, असेसनमेंट या किसी कक्षा को टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
आप जिस असाइनमेंट या असेसमेंट को पिन करना चाहते हैं, उसे स्पर्श करके रखें, फिर 'पिन करें' पर टैप करें।
आप जिस असाइनमेंट या असेसमेंट को पिन करना चाहते हैं उसके लिए अधिक विकल्प बटन पर टैप करें, फिर 'पिन करें' पर टैप करें।
किसी असाइनमेंट के लिए, आप असाइनमेंट पर भी टैप कर सकते हैं, फिर ऊपरी दाएँ कोने में
पर टैप करें.
जब आप किसी असाइनमेंट या असेसमेंट को पिन करते हैं, तो वह हमेशा ही दृश्यों में सबसे ऊपर 'पिन किए गए' में दिखाई देता है।
नोट : पिन को हटाना आसान है — बस पिन किए गए असाइनमेंट को स्पर्श करके रखें, फिर 'अनपिन करें' पर टैप करें।