
स्कूलवर्क कार्यों के बारे में जानकारी
कार्य, किसी कंसेप्ट, टॉपिक या लेसन के बारे में विद्यार्थियों की समझ को मापने और विद्यार्थियों के साथ जानकारी या होमवर्क साझा करने का तरीक़ा है।
विद्यार्थी कार्य बनाने और असाइन करने के लिए कार्य के प्रकार से शुरू करें। आप अपने विद्यार्थियों को जो कार्य भेजते हैं, उसके आधार पर स्कूलवर्क ये चीज़ें बनाता है :
एक असेसमेंट। आपके द्वारा असेसमेंट भेजने के बाद, विद्यार्थियों को बनाने, लिखने और स्टिकर्स (केवल ओपन बुक असेसमेंट खोलें), टेक्स्ट और आकार जोड़ने के लिए, केवल उपलब्ध मार्कअप टूल का उपयोग करके, उसे स्कूलवर्क में पूरा करना होगा। विद्यार्थियों के द्वारा अपना काम सबमिट करने के बाद, परिणामों की समीक्षा और विश्लेषण करने के लिए स्कूलवर्क का उपयोग करें। परिणामों का विश्लेषण करने से आपको विद्यार्थियों की समझ का आकलन करने, भविष्य के निर्देश निर्धारित करने और इसका आकलन करने में मदद मिल सकती है कि किन विद्यार्थियों को थोड़ी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता हो सकती है।
एक असाइनमेंट। विद्यार्थियों को गतिविधियाँ भेजने, अपने विद्यार्थियों से काम का अनुरोध पाने, या घोषणाएँ भेजने के लिए असाइनमेंट का उपयोग करें। असाइनमेंट के लिए उपलब्ध अलग-अलग प्रकार की ऐक्टिविटी का उपयोग करके, आप अपनी कक्षा के शिक्षण में कई तरह के ऐप्स शामिल कर सकते हैं। अपने विद्यार्थियों को भेजी जाने वाली गतिविधियों से विस्तृत डेटा प्राप्त करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपके स्कूल के IT प्रशासक ने Apple School Manager में विद्यार्थी प्रगति सुविधा चालू कर दी है।
आप एक पूरी कक्षा के लिए या कक्षा के एक या इससे अधिक विद्यार्थियों को कार्य भेज सकते हैं, कार्य को बाद में कभी भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं या जब तक आप तैयार न हों तब तक कार्य को बाद में कभी भेजने के लिए ड्राफ़्ट के रूप में सहेज सकते हैं। यदि आपकी कक्षा में एक से अधिक शिक्षक हैं, तो आपके भेजे और शेड्यूल किए गए कार्य सभी शिक्षकों को दिखाई देंगे और वे उन्हें संपादित कर सकेंगे। ड्राफ़्ट केवल आपको ही दिखेंगे। आपके विद्यार्थी अपनी सभी कक्षाओं में कार्यों को देख सकते हैं, ताकि वे उन्हें पूरा करने के लिए आवश्यक सभी कार्यों पर नज़र रख सकें।
नोट : कार्य को भेजने करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन बाधित होता है, तो उसे बाद में भेजने के लिए ड्राफ़्ट के रूप में अपना कार्य सहेज सकते हैं। असाइनमेंट को आप ड्राफ़्ट के तौर पर तभी कर सहेज सकते हैं, जब तक कि उसमें कोई फ़ाइल अटैचमेंट न हों।
