
स्कूलवर्क में ऐक्टिविटी प्रबंधित करें
जिन विद्यार्थियों को ज़्यादा चुनौतियाँ या ध्यान देने की ज़रूरत हो सकती है, उनका पता लगाने के लिए असाइनमेंट विवरण दृश्य का उपयोग करें। असाइनमेंट विवरण दृश्य में दी गई जानकारी से आपको यह निर्धारित करने में मदद मिल सकती है कि कौन से विद्यार्थी पीछे छूट रहे हैं, किसे ऐक्टिविटी पर फिर से काम करने की ज़रूरत है या आपके द्वारा असाइनमेंट को लॉक करने के बाद किसे थोड़े और समय की ज़रूरत है।
आप अपने विद्यार्थियों को कार्य लौटाने के लिए भी असाइनमेंट विवरण दृश्य का उपयोग कर सकते हैं।
उन विद्यार्थियों को ढूँढें, जिन्हें ज़्यादा चुनौतियाँ या ध्यान देने की ज़रूरत है
विद्यार्थियों को फिर से ऐक्टिविटी करने को कहना
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हालिया ऐक्टिविटी, पसंदीदा या कक्षा पर टैप करें, फिर देखने के लिए इच्छित असाइनमेंट पर टैप करें।
किसी ऐक्टिविटी टैब पर टैप करें, उस विद्यार्थी कार्य पर टैप करें जिसकी समीक्षा करें (समीक्षा के लिए तैयार), फिर कार्य की समीक्षा करें।
, फिर “फिर से प्रयास करें” के लिए “पूछें” पर टैप करें।
विद्यार्थी को यह बताते हुए निर्देश दर्ज करें कि आप चाहते हैं कि वे ऐक्टिविटी पर फिर से काम करें।
आप अपने असाइनमेंट निर्देशों में मल्टीमीडिया भी शामिल कर सकते हैं।
भेजें पर टैप करें।
नोट : यदि विद्यार्थी फिर से प्रयास किए बिना दोबारा ऐक्टिविटी को पूर्ण हो गया के रूप में चिह्नित करते हैं, तो स्कूलवर्क पिछले प्रगति डेटा को दिखाता है।
नोट : यदि स्कूलवर्क के लिए सूचनाओं की अनुमति है (सेटिंग्ज़ > सूचना > स्कूलवर्क पर जाएँ, फिर “सूचनाओं की अनुमति दें” पर टैप करें), तो विद्यार्थी द्वारा संशोधन सबमिट करने पर स्कूलवर्क आपको एक सूचना भेजता है। असाइनमेंट खोलने के लिए सूचना में कहीं भी टैप करें, फिर संशोधन देखें।
किसी लॉक किए गए असाइनमेंट में ऐक्टिविटी पूर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दें
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हालिया ऐक्टिविटी, पसंदीदा या कक्षा पर टैप करें, फिर देखने के लिए इच्छित लॉक किए गए असाइनमेंट पर टैप करें।
ऐक्टिविटी टैब पर टैप करें, फिर
उस विद्यार्थी के लिए जिसकी प्रगति 'पूर्ण नहीं' या 'शुरू नहीं' है, फिर 'पूर्ण होने दें' पर टैप करें।
लॉक किए गए असाइनमेंट में, स्कूलवर्क आपके द्वारा चुने गए विद्यार्थी के लिए ऐक्टिविटी अनलॉक करता है।
विद्यार्थियों को असाइनमेंट फ़ाइलें लौटाना
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हालिया ऐक्टिविटी, पसंदीदा या कक्षा पर टैप करें, फिर देखने के लिए इच्छित असाइनमेंट पर टैप करें।
निम्न में से कोई कार्य करें :
सभी विद्यार्थियों को कार्य लौटाने के लिए: ऐक्टिविटी टैब पर टैप करें, 'विद्यार्थियों को लौटाएं' पर टैप करें, फिर 'जारी रखें' पर टैप करें।
किसी एक विद्यार्थी को कार्य लौटाने के लिए: किसी ऐक्टिविटी टैब पर टैप करें,
उस विद्यार्थी के लिए जिसका कार्य आप लौटाना चाहते हैं, 'विद्यार्थी को लौटाएँ' पर टैप करें, फिर 'जारी रखें' पर टैप करें।
सभी विद्यार्थियों को कार्य लौटाने और असाइनमेंट को पूर्ण चिह्नित करने के लिए: पूर्ण हुआ के रूप में चिह्नित करें, फिर 'जारी रखें' पर टैप करें।
स्कूलवर्क कार्य के किसी भी बाकी अनुरोधों को रद्द कर देता है और सभी विद्यार्थियों को असाइनमेंट फ़ाइलों की कॉपी वापस कर देता है। यदि आपने चरण 2 में अलग-अलग विद्यार्थियों को चुना है, तो स्कूलवर्क केवल चुने गए विद्यार्थियों को असाइनमेंट फ़ाइलों की कॉपी वापस करता है। अगर आप 'पूर्ण के रूप में चिह्नित करें' पर टैप करते हैं, तो स्कूलवर्क भी उस असाइनमेंट को पूर्ण के रूप में चिह्नित कर देता है और असाइनमेंट को पूर्ण किया गया टैब में ले जाता है। विद्यार्थियों को उनकी सभी असाइनमेंट फ़ाइलों की कॉपी देने से उन्हें अपने स्कूलवर्क परियोजनाओं का एक व्यक्तिगत पोर्टफ़ोलियो बनाने में सहायता मिल सकती है।