
स्कूलवर्क में असेसमेंट की समीक्षा करें
असेसमेंट और विद्यार्थी के काम की समीक्षा करना, सीखने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण चरण है। विद्यार्थी के काम का मूल्यांकन करने के लिए, आप सबसे पहले उस समीक्षा के प्रकार को चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं, उसके बाद समीक्षा का मान चुनें और फ़ीडबैक दें।
असेसमेंट की समीक्षा करें
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हाल की ऐक्टिविटी, असेसमेंट या कक्षा पर टैप करें।
उस विद्यार्थी के काम के मूल्यांकन पर टैप करें जिसकी आप समीक्षा करना चाहते हैं।
स्कूलवर्क असेसमेंट विवरण दृश्य प्रदर्शित करता है, जिसमें शामिल होता है कि विद्यार्थी के काम की स्थिति क्या है (शुरू नहीं किया गया, प्रगति में, समीक्षा के लिए तैयार, समीक्षा जारी है, समीक्षा की गई, लौटाया गया, देय तिथि समाप्त), विद्यार्थियों ने अपने काम पर कितना समय बिताया और उन्होंने अपना काम कब जमा कराया।
ऐसा विद्यार्थी ढूँढें जिसने अपना काम जमा कर दिया है, फिर “समीक्षा के लिए तैयार” पर टैप करें।
चुनें कि आप किस प्रकार समीक्षा करना चाहते हैं : पूर्णता, अक्षर प्रणाली, नंबर सिस्टम, पॉइंट सिस्टम, संतोषजनक पैमानाकस्टम।
अपने विद्यार्थी के काम की समीक्षा करें, अपने विद्यार्थी के लिए नोट्स और फीडबैक शामिल करने के लिए “मार्कअप” टूल का उपयोग करें, उसके बाद उस समीक्षा के मान या स्कोर पर टैप करें जिसे आप विद्यार्थी के काम को असाइन करना चाहते हैं।
निम्न में से एक क्रिया करें :
यदि आपने समीक्षा पूरी कर ली हो, तो 'पूर्ण' पर टैप करें।
अपने अगले विद्यार्थी की समीक्षा करने के लिए, समीक्षा कार्ड में विद्यार्थी के नाम पर टैप करें या ऊपरी-दाएँ कोने में
पर टैप करें और कोई विद्यार्थी चुनें।