
स्कूलवर्क का सेटअप इंस्टॉल करें
स्कूलवर्क ऐप से आप आसानी से असेसमेंट, असाइनमेंट या स्टडी रिमाइंडर आसानी से बना सकते हैं और देख सकते हैं, विद्यार्थी की प्रगति, इनसाइट और विश्लेषण डेटा देख सकते हैं और रियल-टाइम में विद्यार्थियों के साथ सहयोग कर सकते हैं।
सेटअप इंस्टॉल करें
शिक्षकों और विद्यार्थियों हेतु स्कूलवर्क का सेटअप करने के लिए—नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें—या अपने स्कूल के IT प्रशासक से संपर्क करें।
Apple School Manager में नामांकन करें।
Apple School Manager एक सामान्य, वेब-आधारित पोर्टल है जो IT प्रशासकों द्वारा लोगों, उपकरणों और कॉन्टेंट को प्रबंधित करने देता है। आप प्रबंधित Apple खाते दे सकते हैं, डिवाइस सेटअप कर सकते हैं, ऐप्स और किताबें पा सकते हैं और सीखने का एंगेज करने वाला अनुभव देने के लिए टूल खोज सकते हैं—यह सब कुछ एक ही स्थान पर किया जा सकता है। Apple School Manager में नामांकन करने का तरीका जानें।
शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए खाते का सेटअप करें।
Apple School Manager का उपयोग करके, आप विद्यार्थियों को स्कूलवर्क और अन्य मुख्य सेवाओं का ऐक्सेस देने के लिए तुरंत खाते बना सकते हैं—साथ ही प्रत्येक प्रबंधित Apple खाते के लिए 200 गीगाबाइट (GB) मुफ़्त iCloud स्टोरेज भी दे सकते हैं—इसके अलावा, अपने स्कूल या जिले की गोपनीयता से जुड़ी आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकते हैं। फ़ेडरेट किए गए प्रमाणीकरण, SIS एकीकरण या SFTP का उपयोग करके खाते बनाने के बारे में अधिक जानें।
नुस्ख़ा : जब आप फ़ेडरेटेड प्रमाणीकरण के लिए Apple School Manager को अपने स्कूल की Microsoft Azure Active Directory या Google Workspace से कनेक्ट करते हैं, तो विद्यार्थी और शिक्षक साइन इन करने के लिए अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर सकते हैं।
स्कूलवर्क के लिए कक्षाओं का सेटअप करें।
आपके संगठन की विद्यार्थी सूचना प्रणाली (वि.सू.प्र) या SFTP फ़ाइल में शामिल कक्षाएँ आपके लिए ऑटोमैटिकली स्कूलवर्क कक्षाएँ बना देंगी और ये विद्यार्थियों के कक्षा के अंदर और बाहर जाने पर तुरंत ही ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाती हैं। Apple School Manager में 'कक्षाएँ बनाएँ, संपादित करें और डिलीट करें' विशेषाधिकार चालू करें ताकि अन्य लोग सीधे स्कूलवर्क में ही कक्षाएँ जोड़ सकें, संपादित कर सकें, हटा और संग्रहित कर सकें और डिलीट कर सकें।
Apple School Manager में 'ऐप्स और किताबें' में स्कूलवर्क ऐप इंस्टॉल करें।
Apple School Manager और आपका मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) एक साथ काम करते हैं, ताकि आप बल्क में ऐप लाइसेंस पा सकें। यह सुनिश्चित करें कि डिवाइस iPadOS 18.2 या उसके बाद के संस्करण में अपडेट किए गए हैं, उसके बाद शिक्षक और विद्यार्थी के डिवाइस पर स्कूलवर्क ऐप दूरस्थ रूप से असाइन और इंस्टॉल करें। Apple School Manager में ऐप्स और किताबें के बारे में और जानें।
Apple School Manager में अपने संगठन के लिए विद्यार्थी प्रगति को चालू करें।
जब आप विद्यार्थी प्रगति फ़ीचर चालू करते हैं, तो आप देख सकते हैं कि स्कूलवर्क (दस्तावेज़, लिंक, नियतकालिक ऐप, बाहर निकलने के टिकट) में और किसी भी असाइन गतिविधि में विद्यार्थी कैसे कार्य कर रहे हैं प्रगति की रिपोर्ट करने वाला ऐप। आप इस फ़ीचर को चालू न करने पर भी स्कूलवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : स्कूलवर्क में विद्यार्थियों की प्रगति का समर्थन करने वाले प्रगति की रिपोर्ट करने वाले ऐप को ढूँढने के लिए Apple School Manager के “ऐप्स और किताबें” क्षेत्र में “स्कूलवर्क के साथ कार्य करता है” बैज देखें। विद्यार्थी प्रगति को चालू करने का तरीका जानें।
आपके मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) में नामांकित iPad डिवाइस के लिए समय के प्रतिबंध सेट कर सकते हैं।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी डिवाइस समान तिथि और समय का उपयोग करें,
forceAutomaticDateAndTime
कुंजी को अपने स्कूल के प्रतिबंध कॉन्फ़िगरेशन प्रोफ़ाइल पेलोड मेंसही
। इस कुंजी कोसही
पर सेट करने से आपके मो.डि.प्र. में सभी डिवाइस की तिथि और समय सेट हो जाते हैं (सेटिंग्स> सामान्य > तिथि और समय > अपने आप सेट करें)। शिक्षक और विद्यार्थी इस सेटिंग को बंद नहीं कर सकते हैं। iPhone और iPad डिवाइस के मो.डि.प्र. प्रतिबंधों के बारे में अधिक जानें।
विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए स्कूलवर्क को इंटरनेट होस्ट तक पहुँच की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके डिवाइस स्कूलवर्क और दूसरे Apple ऐप्स और सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, एंटरप्राइज़ नेटवर्क पर Apple प्रोडक्ट का उपयोग करना देखें।