असाइनमेंट

विद्यार्थी के लिए शिक्षक की ओर से पोस्टिंग। असाइनमेंट में घोषणाएँ, रिमाइंडर, निर्देश, असाइन की गईं ऐक्टिविटी या काम करने के अनुरोध शामिल हो सकते हैं। असाइनमेंट में प्राप्तकर्ताओं की सूची (पूरी कक्षा या कक्षा के एक या उससे ज़्यादा विद्यार्थी), असाइनमेंट का शीर्षक, एक या उससे ज़्यादा ऐक्टिविटी और निर्देश शामिल हो सकते हैं। किसी प्राप्तकर्ता और असाइनमेंट शीर्षक की आवश्यकता होती है; अन्य सारी जानकारी वैकल्पिक है। आप असाइनमेंट की देय तिथि भी निर्दिष्ट कर सकते हैं। यदि आप नियत तिथि जोड़ते हैं, तो उस नियत तिथि के बाद किसी विद्यार्थी द्वारा सबमिट की जाने वाली कोई भी ऐक्टिविटी या कार्य को “देर से जमा” माना जाता है।

शिक्षक कोई असाइनमेंट प्रकाशित कर सकते हैं, किसी असाइनमेंट को बाद में प्रकाशित करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं या किसी असाइनमेंट को ड्राफ़्ट के रूप में तब तक सहेज सकते हैं जब तक कि वे बाद में प्रकाशित करने के लिए तैयार न हों।