
स्कूलवर्क में विद्यार्थी के काम को एक्सपोर्ट करें
असेसमेंट बनाने और उनकी समीक्षा करने के बाद, आप विद्यार्थियों, अभिभावकों और अन्य शिक्षकों के साथ शेयर करने के लिए विद्यार्थी के काम को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
असेसमेंट को PDF के रूप में एक्सपोर्ट करें
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हाल की ऐक्टिविटी, असेसमेंट या कक्षा पर टैप करें।
आप जिस असेसमेंट को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
एक असेसमेंट को एक्सपोर्ट करने के लिए, उस विद्यार्थी के नाम को दबाकर रखें जिसने अपना असेसमेंट जमा कराया है, उसके बाद “PDF के रूप में एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
कई असेसमेंट को एक्सपोर्ट करने के लिए, ऊपरी-दाएँ कोने में “चुनें” पर टैप करें, अपने असेसमेंट को जमा कराने वाले एक या अधिक विद्यार्थी को चुनें, विंडो के सबसे नीचे “अधिक” पर टैप करें, उसके बाद “PDF के रूप में एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
नोट : यदि आप किसी असेसमेंट की समीक्षा कर रहे हैं, तो आप पेज पर सबसे ऊपर विद्यार्थी के नाम के आगे प्रकटीकरण तीर पर भी टैप कर सकते हैं, उसके बाद “PDF के रूप में एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
केवल समीक्षा या केवल स्कोर को एक्सपोर्ट करने के लिए, “केवल समीक्षा” या “केवल स्कोर” पर टैप करें, उसके बाद शेयर करने के लिए अपना पसंदीदा विकल्प (मेल, संदेश, AirDrop, फ़ाइलों में सहेजें) चुनें।
स्कूलवर्क समीक्षा या स्कोर को PDF फ़ाइल के रूप में सहेजता है, फिर फ़ाइल को आपके बताए हुए स्थान में भेजता है।
समीक्षा या स्कोर के साथ पूरे असेसमेंट एक्सपोर्ट करने के लिए, “समीक्षा के साथ असेसमेंट” या “स्कोर के साथ असेसमेंट” पर टैप करें, उसके बाद शेयर करने के लिए अपना पसंदीदा विकल्प (मेल, संदेश, AirDrop, फ़ाइलों में सहेजें) चुनें।
स्कूलवर्क मूल असेसमेंट, “मार्कअप” ऐक्शन और समीक्षा या स्कोर को PDF के रूप में सहेजता है, उसके बाद फ़ाइल को आपके बताए हुए स्थान तक भेजता है।
एक से अधिक विद्यार्थी के लिए असेसमेंट को एक्सपोर्ट करते समय, स्कूलवर्क PDF फ़ाइलों को सिंगल [assessment title].zip फ़ाइल में सहेजता है।
परिणाम को CSV या PDF के तौर पर एक्सपोर्ट करें
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हाल की ऐक्टिविटी, असेसमेंट या कक्षा पर टैप करें।
परिणाम वाले उन असेसमेंट पर टैप करें जिन्हें आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
डेटा एक्सपोर्ट करने से पहले परिणामों को फ़िल्टर करने के लिए,
पर टैप करें, उसके बाद चुनें कि आप असेसमेंट के परिणाम किस तरह फ़िल्टर करना चाहते हैं।
असेसमेंट की जानकारी वाले व्यू पर
पर टैप करें, उसके बाद निम्मलिखित में से कोई एक काम करें :
परिणामों को CSV फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट करने के लिए, “CSV के तौर पर एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
परिणामों को PDF फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट करने के लिए, “PDF के तौर पर एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
शेयर करने के लिए अपना पसंदीदा विकल्प चुनें (मेल, संदेश, AirDrop, फ़ाइलों में सहेजें)।
स्कूलवर्क आपके द्वारा चुने गए फ़ाइल प्रकार में असेसमेंट के परिणामों को सहेजता है, उसके बाद फ़ाइल को आपके द्वारा बताए गए स्थान पर भेजता है।