
स्कूलवर्क में विद्यार्थियों के साथ सहयोग करें
जब आप कोई सहयोगात्मक फ़ाइल साझा करते हैं, तो आप और आपके विद्यार्थी एक ही समय में फ़ाइल पर काम कर सकते हैं। आप विद्यार्थियों द्वारा फ़ाइलों पर कार्य करने के दौरान उन्हें देख और संपादित कर सकते हैं और रियल टाइम पर फ़ीडबैक देने के लिए टिप्पणियाँ जोड़ कर उन्हें गाइड कर सकते हैं।
स्कूलवर्क Pages, Numbers, और Keynote फ़ाइलों के लिए सहयोग का समर्थन करता है।
किसी विद्यार्थी के साथ सहयोग करना
अपने हर एक विद्यार्थी के साथ उनकी Pages फ़ाइल की कॉपी पर सहयोग करने के लिए :
स्कूलवर्क ऐप के
में, विंडो में ऊपर दाएँ कोने में
पर टैप करें।
सहयोग करें पर टैप करें, फिर अपनी Pages फ़ाइल (उदाहरण के लिए, पूर्णांक जाँच) जोड़ें।
फ़ाइल का नाम बदलने के लिए, नाम पर टैप करें, फिर नया नाम दर्ज करें।
टैप करें, फिर पुष्टि करें कि “हर विद्यार्थी अपनी स्वयं की फ़ाइल संपादित कर सकता है” चुनें।
हर विद्यार्थी को Integers Investigation फ़ाइल की अपनी खुद की कॉपी मिलती है और उनका नाम फ़ाइल के नाम से पहले लगा होता है (उदाहरण के लिए, Boehm Chella - Integers Investigation).
अपने असाइनमेंट के लिए एक शीर्षक दर्ज करें।
'इन्हें असाइन करें' पर टैप करें, अपनी कक्षा पर टैप करें, अपनी पूरी कक्षा या अपनी कक्षा के एक या इससे अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए टैप करें, फिर 'पूर्ण' पर टैप करें।
अपने असाइनमेंट के लिए कोई दूसरी देय तिथि सेट करने के लिए, तिथि पर टैप करें, अपनी इच्छित तिथि और समय चुनें, फिर 'पूर्ण’ पर टैप करें।
यदि आप किसी असाइनमेंट के लिए देय दिनांक निर्धारित करते हैं, तो उस देय दिनांक के बाद किसी विद्यार्थी द्वारा सबमिट की जाने वाली कोई भी ऐक्टिविटी या कार्य देरी से माने जाते हैं। देय तिथि बंद करने के लिए,
।
अपने असाइनमेंट के लिए कोई दूसरी देय तिथि सेट करने के लिए, तिथि पर टैप करें, अपनी इच्छित तिथि और समय चुनें, फिर 'पूर्ण’ पर टैप करें।
डिलीवरी की तिथि बताने से आप समय से पहले अपना असाइनमेंट बना सकते हैं, फिर सटीक तिथि और समय बताएँ जिसे पर आप अपने विद्यार्थियों को असाइनमेंट भेजना चाहते हैं।
अपने निर्देशों में टेक्स्ट दर्ज करें और फ़ाइलें शामिल करें।
“प्रकाशित करें” पर टैप करें, फिर सहयोग करें और प्रत्येक फ़ाइल को तब देखें, जब तक कि विद्यार्थी अपनी ऐक्टिविटी पर काम कर रहे हों।
विद्यार्थी फ़ाइल की अपनी कॉपी पर कार्य कर सकते हैं और आप टिप्पणियाँ जोड़ने और रियल टाइम पर फ़ीडबैक देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा फ़ाइल पर कार्य करने के दौरान उसे देख और संपादित कर सकते हैं।
यदि आपने डिलीवरी की तिथि बताई है, तो “शेड्यूल करें” पर टैप करें। स्कूलवर्क उस असाइनमेंट को बताई गई तिथि और समय पर भेजने के लिए सहेज लेता है।
जब आप अपनी पूरी कक्षा या अपनी कक्षा के एक या इससे अधिक विद्यार्थियों के लिए साथ कोई iWork फ़ाइल साझा करते हैं, तो आप फ़ाइल साझा करने का तरीक़ा बता कर सकते हैं :
प्रत्येक विद्यार्थी अपनी खुद की फ़ाइल संपादित कर सकता है: स्कूलवर्क प्रत्येक विद्यार्थी को फ़ाइल की एक कॉपी भेजता है। आप प्रत्येक विद्यार्थी के साथ उनकी व्यक्तिगत फ़ाइल पर कार्य करते हैं।
विद्यार्थी एक साथ एक ही फ़ाइल पर सहयोग करते हैं : स्कूलवर्क सभी विद्यार्थियों को फ़ाइल की एक ही प्रति भेजता है। आप और पूरी कक्षा शेयर की गई समान फ़ाइल पर कार्य करते हैं।