स्कूलवर्क में असेसमेंट के परिणामों से असाइनमेंट बनाएँ
विद्यार्थियों द्वारा किसी असेसमेंट को जमा करने के बाद, आप उनके प्रतिसाद देख सकते हैं, फिर उन विद्यार्थियों के लिए एक नया असाइनमेंट बनाने के लिए असेसमेंट विवरण दृश्य का उपयोग कर सकते हैं जिन्हें अतिरिक्त चुनौतियों या ध्यान की आवश्यकता हो सकती है।
यदि आपकी कक्षा में एकाधिक शिक्षक हैं, तो आप जो असाइनमेंट प्रकाशित या शेड्यूल करते हैं वे सभी शिक्षकों को दिखाई देते हैं और वे उसे संपादित कर सकते हैं। ड्राफ़्ट असाइनमेंट केवल आपको दिखाई देते हैं।
असेसमेंट के परिणामों से एक असाइनमेंट बनाएँ
स्कूलवर्क ऐप में, साइडबार में हाल की ऐक्टिविटी, असेसमेंट या कक्षा पर टैप करें।
उस असेसमेंट पर टैप करें जिसे आप देखना चाहते हैं, फिर इनमें से एक काम करें:
सूची में किसी विद्यार्थी को स्पर्श करें और होल्ड करें।
ऊपरी-दाएँ कोने में 'चुनें' पर टैप करें, फिर सूची में से एक या इससे अधिक विद्यार्थी चुनें।
'बनाएँ' पर टैप करें, फिर 'असाइनमेंट बनाएँ' पर टैप करें।
नोट : आप 'पॉप-अप मेनू बनाएँ' पर भी टैप कर सकते हैं, फिर उन विद्यार्थियों के लिए एक नया असाइनमेंट बनाने के लिए 'असाइनमेंट बनाएँ' चुन सकते हैं जिनके लिए आप किसी कंसेप्ट, टॉपिक या लेसन को आज़माना चाहते हैं।