
स्कूलवर्क में असेसमेंट परिणामों से कार्य बनाएँ
विद्यार्थियों द्वारा किसी असेसमेंट को जमा करने के बाद, आप उनके उत्तर देख सकते हैं, फिर ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक नया कार्य बनाने के लिए असेसमेंट विवरण व्यू का उपयोग कर सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि वे कॉन्सेप्ट, विषय या पाठ को फिर से दोहराएँ या जिन्हें अतिरिक्त चुनौतियों या ध्यान की आवश्यकता हो सकती है।
यदि आपकी कक्षा में एक से अधिक शिक्षक हैं, तो आपके भेजे और शेड्यूल किए गए कार्य सभी शिक्षकों को दिखाई देंगे और वे उन्हें संपादित कर सकेंगे। ड्राफ़्ट केवल आपको ही दिखेंगे।
असेसमेंट परिणामों से एक कार्य बनाएँ
स्कूलवर्क ऐप
में, साइडबार में हाल की ऐक्टिविटी, असेसमेंट या कक्षा पर टैप करें।
उस असेसमेंट पर टैप करें जिसे आप देखना चाहते हैं, फिर इनमें से एक काम करें:
सूची में किसी विद्यार्थी को स्पर्श करें और होल्ड करें।
ऊपरी-दाएँ कोने में 'चुनें' पर टैप करें, फिर सूची में से एक या इससे अधिक विद्यार्थी चुनें।
“बनाएँ”, पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
नया असेसमेंट बनाने के लिए “भेजें और एकत्रित करें“ पर टैप करें।
नया असाइनमेंट बनाने के लिए, “असाइनमेंट के प्रकार” पर टैप करें, फिर “असाइनमेंट विवरण” और “ऐक्टिविटी” जोड़ें।